Rajasthan RTE Admission 2025-26: राजस्थान सरकार ने 9 अप्रैल को आरटीई (शिक्षा का अधिकार) एडमिशन के लॉटरी रिजल्ट की घोषणा कर दी है. अभिभावक अब आधिकारिक पोर्टल rajpsp.nic.in पर अपने बच्चे के एडमिशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इस साल राज्य के 31,500 निजी स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए 3.39 लाख से अधिक आवेदन जमा किए गए थे. लॉटरी आधारित सिस्टम के जरिए पात्र स्टूडेंट्स को पीपी 3 प्लस (आयु 3-4) और कक्षा 1 (आयु 6-7) के लिए चुना गया है. इसकी तुलना में पिछले साल 3.08 लाख एप्लीकेशन मिले थे. 

यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर

बच्चों के माता-पिता को अब 9 से 15 अप्रैल के बीच ऑनलाइन रिपोर्ट करना जरूरी है. वहीं स्कूल 21 अप्रैल तक एप्लीकेशन को वेरिफाई करेंगे. करेक्शन विंडो 9 से 24 अप्रैल तक उपलब्ध होगी और रिवाइज्ड एप्लीकेशन को फिर से 28 अप्रैल तक वेरिफाई किया जाएगा. सीट अलॉटमेंट का पहला दौर 9 मई से 15 जुलाई तक निर्धारित है और एडमिशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है. प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए माता-पिता को वेरिफिकेशन के लिए कई डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र (कम से कम एक साल पुराना), बच्चे का आयु प्रमाण (आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र) और अगर लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड या विकलांगता प्रमाण पत्र देना होगा.

यह भी पढ़ें- सिर्फ IAS ही नहीं बल्कि पायलट भी हैं S Siddharth, जानें बिहार के वायरल अफसर को UPSC में मिली थी कौन सी रैंक

Rajasthan RTE Lottery Result 2025: कैसे करें चेक

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान आरटीई लॉटरी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- राजस्थान आरटीई एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'RTE Lottery Result 2025' या 'RTE Admission Result' लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, अपने बच्चे की जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर सहित जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट होगा.
- अपने बच्चे का नाम और आवंटित स्कूल चेक करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rajasthan RTE Admission 2025-26 Lottery Result declared at rajpsp nic in check details here
Short Title
Rajasthan RTE Admission 2025-26: राजस्थान आरटीई लॉटरी के नतीजे जारी, rajpsp.nic.
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan RTE lottery result 2025
Caption

Rajasthan RTE Lottery Result 2025

Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan RTE Admission 2025-26: राजस्थान आरटीई लॉटरी के नतीजे जारी, rajpsp.nic.in पर यूं करें चेक

Word Count
410
Author Type
Author