बिहार के लोग देश ही नहीं बल्कि दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन यहां की शिक्षा व्यवस्था के खस्ताहाल होने की चर्चा हर जगह होती है. हालांकि कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो इस लचर व्यवस्था को सुधारने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इन्हीं में से एक आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ भी हैं जिनके स्कूलों में औचक निरीक्षण का वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी मुस्तैदी और काम करने के तरीके की काफी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बिहार की खस्ताहाल एजुकेशन सिस्टम को पटरी पर लाने वाले IAS? जानें UPSC में मिली थी कितनी रैंक
सादगी की मिसाल हैं एस सिद्धार्थ
डॉ. एस सिद्धार्थ ऐसे अफसर हैं जो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. कभी वह सब्जी खरीदते तो कभी वह सड़क के किनारे दाढ़ी बनवाते हुए दिखाई देते हैं. फिलहाल वह शिक्षा व्यवस्था में अपने काम को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. कभी यह चेक करने के लिए कि स्कूल प्रशासन सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं, वह औचक निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं तो कभी वह टीचर्स पढ़ा रहे हैं या नहीं, यह चेक करने के लिए उन्हें वीडियो कॉल कर देते हैं. जितना लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं उतना ही शिक्षकों को वह रास नहीं आ रहे. वह शिक्षकों के बीच इसलिए भी बदनाम हैं क्योंकि वे असंतोषजनक प्रदर्शन के मामलों में बेतरतीब ढंग से तबादले कर देते हैं.
यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती है टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की बेटी समायरा? जानें कितनी है एक महीने की फीस
डॉ. एस सिद्धार्थ कौन हैं?
डॉ. सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने 1987 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक और इन्फॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 1989 में आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की. जिंदगी में तमाम उपलब्धियों को हासिल करने के बावजूद अपने पढ़ाई के शौक को पूरा करने के लिए वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से इकोनॉमी में फिलहाल पीएचडी भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC
इतना ही नहीं एस सिद्धार्थ एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं. उन्होंने 2020 से 2021 के बीच अपनी ट्रेनिंग पूरी की. इसके अलावा उन्हें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का भी शौक है. साल 2022 में चंचल कुमार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उन्हें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. फिर 2024 में केके पाठक के एक महीने की छुट्टी पर जाने के बाद उन्होंने फिर से बिहार के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद संभाला. इसके अलावा वे कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं. इन सबके अलावा वह पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS S Siddharth
सिर्फ IAS ही नहीं बल्कि पायलट भी हैं S Siddharth, जानें बिहार के वायरल अफसर को UPSC में मिली थी कौन सी रैंक