SSC CGL Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स SSC CGL 2024 में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. SSC ने टियर 1 का रिजल्ट 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया था और टियर 2 की परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. SSC CGL 2024 का फाइनल रिजल्ट टियर 1 और टियर 2 दोनों में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिना CDS एग्जाम दिए NCC कैडेट्स के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका, जानें सारी डिटेल्स

SSC CGL Result 2024 फाइनल रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स- 

उम्मीदवार एसएससी सीजीएल अंतिम परिणाम 2024 को चेक और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर 'Combined Graduate Level Examination, 2024 - Declaration of Final Result' वाले लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल वाला एक नया पेज दिखाई देगा.
चरण 4: अपना रिजल्ट देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

उम्मीदवार SSC CGL फाइनल रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

SSC CGL Result 2024 फाइनल रिजल्ट का कट ऑफ मार्क्स

वर्ग कट-ऑफ अंक उपलब्ध उम्मीदवार
अनुसूचित जाति 285.45888 15875
अनुसूचित जनजाति 266.49513 8295
अन्य पिछड़ा वर्ग 306.27841 28628
ईडब्ल्यूएस 300.03797 14575
UR 322.77352 11631
ईएसएम 202.28472 5497
OH 258.66022 1043
HH 181.89266 1011
VH 219.45053 810
दिव्यांगजन- अन्य 136.73346 686
  कुल 88051

यह भी पढ़ें- बिना एग्जाम NCERT में नौकरी पाने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार फाइनल सिलेक्शन के केवल उन उम्मीदवारों को चयनित किया गया है जिन्होंने अपना विकल्प या प्रिफरेंस ऑनलाइन सबमिट किया है. इस तरह से जिन उम्मीदवारों ने अपनी पसंद ऑनलाइन सबमिट की और सेक्शन- III के मूल्यांकन के लिए सेक्शन- I + सेक्शन- II को भी पास किया उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
SSC CGL Result 2024 final declared at ssc gov in direct link to check parinam and cut off marks
Short Title
एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी, ssc.gov.in पर यूं चेक करें कट ऑफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SSC CGL Result 2024
Caption

SSC CGL Result 2024

Date updated
Date published
Home Title

एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी, ssc.gov.in पर यूं चेक करें कट ऑफ

Word Count
383
Author Type
Author