IIT रुड़की ने 1 और 2 फरवरी 2025 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए एक नोटिस जारी की है. नोटिस के मुताबिक प्रयागराज सेंटर में परीक्षा देने वाले उन्होंने के एग्जाम सेंटर में बदलाव कर दिया गया है. ये उम्मीदवार अब लखनऊ के केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इसी तरह IIT दिल्ली ने घोषणा की है कि 2 फरवरी 2025 को प्रयागराज में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी अब लखनऊ में परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों को बदलने का फैसला महाकुंभ के मद्देनजर किया गया है.
यह भी पढ़ें- IIT से वेदांत तक का सफर... क्यों आचार्य जयशंकर नारायणन ने मोटी सैलरी वाली जॉब की बजाय चुना आध्यात्म का रास्ता?
क्या लिखा है ऑफिशियल नोटिस में
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, '1 और 2 फरवरी 2025 को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद के संबंध में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कई उम्मीदवारों ने कठिनाई जताई है. उनसे मिले अभ्यावेदन के आधार पर प्रयागराज के केंद्रों पर निर्धारित परीक्षाओं को संबंधित GATE और JAM परीक्षा के दिनों (GATE के लिए 1 और 2 फरवरी 2025 और JAM के लिए 2 फरवरी 2025) पर लखनऊ के केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है.'
उम्मीदवार पूरा नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
GATE 2025 के लिए कुल पांच परीक्षा केंद्र प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित किए गए हैं, जबकि JAM 2025 के लिए कुल चार परीक्षा केंद्र स्थानांतरित किए गए हैं. नोटिस के अनुसार GATE 2025 और JAM 2025 के उन उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिनके केंद्र बदल दिए गए हैं. उम्मीदवार इन्हें आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और jam2025.iitd.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. IIT रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी को GATE 2025 आयोजित करेगा जबकि IIT दिल्ली 2 फरवरी 2025 को JAM 2025 आयोजित करेगा.
यह भी पढ़ें- IIT में शुरू हुआ रोमांस, फिर UPSC क्रैक करके एक बना IAS तो दूजा IFS, जानें सफलता की कहानी
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को GATE 2025 और JAM 2025 की संबंधित वेबसाइटों पर जाने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GATE JAM Exam Centre (सांकेतिक तस्वीर)
महाकुंभ में भगदड़, बदले गए GATE और JAM 2025 के एग्जाम सेंटर, प्रयागराज की जगह कहां होगी परीक्षा?