भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. आज हम आपको भारत की उस बेटी से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने जिस फील्ड में कदम रखा उसमें ही खास मुकाम हासिल की. यह सफलता की कहानी कशिश मेथवानी की है जो यह साबित करती हैं कि प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और अनुशासन किसी व्यक्ति को कई क्षेत्रों में महारत हासिल करने में मदद कर सकती है. इनकी सफलता दर्शाती है कि ग्लैमर की दुनिया और सशस्त्र बलों के अनुशासित जीवन दोनों में ही चमकना संभव है.

यह भी पढ़ें- सिर्फ IAS ही नहीं बल्कि पायलट भी हैं S Siddharth, जानें बिहार के वायरल अफसर को UPSC में मिली थी कौन सी रैंक

बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी रहीं हैं कशिश

मॉडलिंग में अपनी शान और अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाली कशिश ने 2024 की कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करके सभी को चौंका दिया. कशिश ने छोटी सी उम्र में ही कई उपलब्धियां हासिल कर लीं. उन्होंने पहले मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता. साथ ही वह एनसीसी कैडेट भी रही हैं. नेशनल कैडेट कोर के साथ उनके सफ़र ने उनके जीवन में एक अहम मोड़ दिया. साल 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी ने  एयर फ़ोर्स विंग के लिए बेस्ट ऑल इंडिया कैडेट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया. 

यह भी पढ़ें- यह है अधिकारियों का परिवार, इस मुस्लिम घर में मिलेंगे 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

OTA में ले रही हैं ट्रेनिंग

कशिश बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी रही हैं. कशिश ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर से न्यूरोसाइंस में अपनी एमएससी थीसिस पूरी की. उनका रिसर्च गामा ब्रेन वेव्स पर फोक था. इसके बाद उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का भी ऑफर मिला लेकिन विदेश में रिसर्च करने के बजाय देश की सेवा करने के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का फैसला किया. सीडीएस एग्जाम में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद वह अब अधिकारी बनने के लिए चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में ट्रेनिंग ले रही हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC

खूबसूरती और प्रतिभा का उदाहरण हैं कशिश

शिक्षा और सेवा के अलावा कशिश दूसरे क्षेत्रों में भी प्रतिभाशाली हैं. वह नेशनल लेवल की पिस्टल शूटर हैं, बास्केटबॉल खेलती हैं और तबला और भरतनाट्यम नृत्य में प्रशिक्षित हैं. उनकी कई प्रतिभाएं और उपलब्धियां दर्शाती हैं कि अगर कोई इंसान किसी चीज के लिए ठान ले तो वह इसे हासिल करके ही दम लेता है. कशिश अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और एनसीसी को देती हैं जहां से उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा का मूल्य सीखा. कशिश की कहानी देश भर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो साबित करती है कि कड़ी मेहनत और ध्यान से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The Formar Miss India Kashish Methwani who cracked CDS and became an officer in the Indian Army know how was her journey from beauty queen to bravery
Short Title
वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kashish Methwani
Caption

Kashish Methwani

Date updated
Date published
Home Title

वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर

Word Count
502
Author Type
Author