आईआईटी के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा, आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा और आईएएस या आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, ये तीनों ही परीक्षाएं भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं. हालांकि कुछ मेधावी स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो चाहे जिस परीक्षा में बैठे उनका निशाना हमेशा मछली की आंख पर ही होता है. 

आईएएस दिव्या मित्तल की सफलता की कहानी भी बेहद खास है जिन्होंने आईआईटी आईआईएम से पढ़ाई के बाद लंदन में मोटी सैलरी वाली जॉब की और फिर भारत लौटकर पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर पहले आईपीएस और फिर दोबारा यूपीएससी पास कर आईएएस बनीं. इतना ही नहीं उनके पति गगनदीप भी आईएएस अधिकारी हैं.

यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar? मेडिकल से मॉडलिंग तक का यूं रहा सफर

पहले IIT फिर IIM से की पढ़ाई

हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली आईएएस दिव्या मित्तल मार्च 2025 में यूपी के देवरिया जिले की डीएम बनी थीं. इससे पहले वह मिर्जापुर और संत कबीर नगर जिले में जिलाधिकारी का पद संभाल चुकी हैं. उन्होंने साल 2012 में 68वीं रैंक के साथ दूसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास की और इससे पहले वह पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनी थीं. आईएएस दिव्या के पति गगनदीप भी यूपी में आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने पहले ही प्रयास में नौकरशाह बनने का सपना पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिषेक बकोलिया जिसके संग IFS अपाला मिश्रा ने की डेस्टिनेशन वेडिंग?

लंदन की इस बड़ी कंपनी में काम करती थीं दिव्या

सिविल सेवा अधिकारी बनने की इस सफलता की कहानी से पहले पति-पत्नी दोनों लंदन में मोटी सैलरी वाली नौकरियां करते थे. लेकिन जल्द ही उन्हें घर की याद आई और उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया. दिव्या और गगनदीप दोनों ने विदेश में अपनी नौकरी छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया. इस दौरान दिव्या लंदन में प्रतिष्ठित कंपनी जेपी मॉर्गन में काम कर रही थीं. भारत लौटने के बाद इस कपल ने बिना किसी कोचिंग के दिल्ली में रहकर तैयारी शुरू कर दी और आखिरकार दोनों पति-पत्नी ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी

आईएएस दिव्या मित्तल ने जेईई परीक्षा पास करके आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. ​​इसके बाद उन्होंने कैट परीक्षा पास की और आईआईटी बैंगलोर से एमबीए किया. फिलहाल वह आईएएस अधिकारी बनकर देश और जनता की सेवा कर रही हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
This couple Divya Mittal and Gagandeep studied from IIT-IIM and got a high paying job in London, then returned to India and cracked UPSC and became IAS
Short Title
IIT-IIM से पढ़ाई कर लंदन में की मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर भारत लौट UPSC क्रैक कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS Divya Mittal With Husband
Caption

IAS Divya Mittal With Husband

Date updated
Date published
Home Title

IIT-IIM से पढ़ाई कर लंदन में की मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर भारत लौट UPSC क्रैक कर IAS बना यह कपल

Word Count
448
Author Type
Author