भारत की 70 फीसदी से ज़्यादा आबादी गांवों में रहती है जहां लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं. कुछ गांव बहुत बड़े हैं जबकि क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से कई छोटे गांव भी हैं. साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में करीब 628,221 गांव हैं. आज हम आपको एक ऐसे गांव से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे शिक्षित गांव है. यहां के करीब 80% लोग पढ़े-लिखे अधिकारी हैं और इतना ही नहीं इस गांव का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है? वेतन जानकर शरमा जाएंगे कॉरपोरेट वाले
लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
इस गांव का नाम धौर्रा माफी है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां ब्लॉक में स्थित है. धौर्रा माफी को पूरे एशिया में सबसे शिक्षित गांव माना जाता है. धौर्रा माफी को 'सबसे साक्षर गांव' घोषित किया गया है और साल 2002 में 'लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स' में भी इसका नाम दर्ज है. धौर्रा माफी गांव में 14000 से अधिक घर, पक्के मकान, 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति और कई अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और कॉलेज हैं.
यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर
यहां खेती पर कम है निर्भरता
यहां के लोग आलीशान जीवनशैली जीते हैं. खेती पर निर्भरता कम है क्योंकि ज़्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव की आबादी करीब 11,000 है, जिनमें से 90% से ज़्यादा लोग शिक्षित हैं. इतना ही नहीं वे देश भर की सरकारों में अहम पदों पर हैं. इस गांव के लोग डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर और आईएएस अधिकारी बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बिहार की खस्ताहाल एजुकेशन सिस्टम को पटरी पर लाने वाले IAS? जानें UPSC में मिली थी कितनी रैंक
इस गांव में लोग मिल-जुलकर रहते हैं और हर महिला और हर पुरुष बराबर है और यहां सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. यहां की स्थानीय संस्कृति दूसरे गांवों से काफी अलग है जो इसे खूबसूरत बनाती है. यह ग्रामीणों और ग्राम पंचायत का सामूहिक प्रयास था जिसकी वजह से यहां की साक्षरता दर 80 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई. धौर्रा माफी 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dhaurra Mafi
केरल नहीं इस राज्य में है भारत का सबसे शिक्षित गांव, डॉक्टर से लेकर सरकारी अधिकारियों तक से भरी है आबादी