UP Board 10th 12th Result 2025: आज यानी 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट आने वाला हैं. 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 12:30 जारी कर दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषणा के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाती है. हर साल की तरह इस साल भी टॉपर्स को यूपी सरकार की तरफ से इनाम दिया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। हालांकि, यह पुरस्कार राशि फिक्स नहीं है.
टॉपर्स को मिलेगा इनाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जो भी छात्र यूपी बोर्ड में टॉप करेगा उसे एक लाख रुपये लैपटॉप और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इनता ही नहीं जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट को 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने पर आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही डिजिलॉकर के जरिए भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- साइकिल का पंचर बनाने वाले के बेटे ने क्रैक की UPSC, बिना कोचिंग Iqbal Ahmed ने यूं गाड़े सफलता के झंडे
कैसे चेक करेंगे रिजल्ट
यूपी में 51 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा. जिसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. इस मार्कशीट को डाउनलोड करके प्रिंट भविष्य के लिए रख सकते हैं. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं में करीब 51 लाख 37 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. मूल्यांकन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Board 10th 12th Result 2025
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड के टॉपरों को योगी सरकार देगी लाखों के इनाम, लैपटॉप और एक लाख रुपये के साथ मिलेगा ये सब