UP Board 10th-12th Result 2025 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड शुक्रवार, 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. यूपीएमएसपी दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाण दोनों कक्षाओं की बोर्ड परिक्षाओं का परिणाम घोषित करेगा. यूपी में 51 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने परीक्षाफल को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर देख सकेंगे.
इसके अलावा डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर भी देखा जा सकेगा. यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा. जिसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. इस मार्कशीट को डाउनलोड करके प्रिंट भविष्य के लिए रख सकते हैं.
कितने छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा?
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं में करीब 51 लाख 37 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के लिए लगभग 1.5 लाख टीचरों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और ऑडियो रिकॉर्डिंग की गई थी.
How to check UP Board 10th, 12th Result: यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspedu.in results पर जाएं
- होम पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का लिंक दिख जाएगा. उस पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड डालकर क्लिक करें.
- आपका 10वीं या 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP Board Results 2025
UP Board Results 2025: आज घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानें सबसे पहले कहां और कैसे करें चेक