UP Board 10th Toppers 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने आज हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल कुल 90.11% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. शिक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की.
यश प्रताप सिंह ने 10वीं में टॉप किया
यूपी बोर्ड के परिणामों में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 10वीं में टॉप किया है. यश की इस सफलता से उनके परिवार और उनके स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस साल का रिजल्ट छात्रों के लिए एक नई उम्मीद और प्रेरणा लेकर आया है.
शिक्षा विभाग ने इस बार बोर्ड परीक्षा में एक नई प्रणाली के तहत पेपर चेकिंग की प्रक्रिया की थी, जिससे नतीजे सही समय पर घोषित हो पाए. अब सभी छात्रों को रिजल्ट की जांच यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP Board 10th Toppers
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे घोषित, 10वीं में 90% से ज्यादा बच्चे हुए पास, यश प्रताप सिंह बने टॉपर