UP Board 12th Toppers 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से 10वीं और 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए गए है. इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. महक जैशवाल ने 12वीं 97.20% प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर साक्षी 96.80%, आदर्स यादव 96.80%, शिवानी सिंह 96.80%, अनुष्का सिंह 96.80%, मोहनी 96.80% ये सभी 2 नंबर पर रहे हैं.
सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी बोर्ड 2025 के परिणामों में 12वीं का रिजल्ट 81.15 प्रतिशत रहा हैं. राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप/ टैबलेट दिया जाएगा. जिन छात्रों ने 10वीं और 12 में के रिजल्ट में सफलता पाई है उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. सीएम ने कहा कि आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है. यह उपलब्धि आपके अभिभावक और गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है.
कैसा रहा इस बार का परिणाम
दूसरे स्थान पर रहे चारों विद्यार्थियों के अंक एक समान आए हैं. प्रयागराज कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित किए गए. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और निदेश डॉ. महेंद्र देव ने रिजल्ट जारी किया. इस दौरान परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट, कुल पास फीसदी, जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जनपद-वार परिणामों के आंकड़े भी जारी किए गए हैं. हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Board 12th Toppers 2025
UP Board 12th Toppers: कौन हैं 12वीं की टॉपर महक जायसवाल, कड़ी मेहनत से माता-पिता का नाम किया रोशन