UP Board Exam Result 2025: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की जारी रही है कि इसे 15 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. हालांकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर ऐसी सभी अफवाहों को खारिज किया और बताया कि नतीजों के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: कब जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, देखें पिछले 10 साल का पास पर्सेंट
15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड के परिणाम जारी करने की समय सारिणी की घोषणा करने वाले झूठे संदेश इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. यूपीएमएसपी ने वायरल संदेशों को भ्रामक करार देते हुए छात्रों और अभिभावकों से केवल विश्वसनीय स्रोतों से मिले बयानों पर ही ध्यान देने को कहा. बोर्ड ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपनी आधिकारिक वेबसाइटों - upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर उचित समय पर परीक्षा परिणामों की सही जानकारी जारी करेगा.'
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग शुरू, जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
UP Board Exam Result 2025: स्टूडेंट्स के लिए संदेश
छात्रों से अनुरोध है कि वे इन आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें क्योंकि रिजल्ट की घोषणा की तारीख यथासमय उपलब्ध करा दी जाएगी. यूपीएमएसपी अभी कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त है. बता दें यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इस साल 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इनमें कक्षा 10 के 25.56 लाख छात्र और कक्षा 12 के 25.77 लाख छात्र शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- UP Board: इस तारीख से होंगी यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जान लें पूरा शेड्यूल
राज्य के 261 केंद्रों पर 1.3 लाख से अधिक शिक्षक लगभग 3 करोड़ आंसर कॉपी की जांच में व्यस्त हैं. निष्पक्ष जांच के लिए कड़ी निगरानी में लाइव सीसीटीवी में कॉपियों की चेकिंग और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर डालकर उसे ऑनलाइन देख सकते हैं. यूपी बोर्ड 2025 कक्षा 10, 12 रिजल्ट के लिए upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in को लगातार विजिट करते रहें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Board Result 2025
UP Board Exam Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को होगा जारी? UPMSP ने किया साफ