UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. UPMSP ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की थीं. लगभग 44.37 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, जिनमें से 27.32 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के और 27.05 लाख कक्षा 12वीं के थे.
UP Board Result 2025 कब जारी होंगे?
मीडिया रिपोर्टों और पिछले रुझानों के अनुसार दोनों परीक्षाओं के परिणाम आज 20 अप्रैल को घोषित किए जाने चाहिए. हालांकि कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि यह 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच किसी भी दिन घोषित हो सकते हैं. लेकिन रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. स्टूडेंट्स को नए अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें- UP Board Result में 82% छात्र पास, एक ही स्कूल के स्टूडेंट्स बनें 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर
UP Board Result 2025 कहां देखें?
छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपने नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने के लिए दूसरी ऑफिशियल वेबसाइटें हैं-
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
upmspresults.up.nic.in.
results.gov.in
upmsp.edu.in ऑफिशियल वेबसाइट पर कैसे चेक करेंUP Board के नतीजे
स्टेप 1: UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जाएं और रिजल्ट के लिंक को सिलेक्ट करें.
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स जैसे अपना रोल नंबर एंटर करें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करते हैं आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड के टॉपर्स को किस विषय में मिले कितने नंबर, यहां देखें पूरी मार्कशीट
UPMSP Marksheet 2025 पर आपको किन डिटेल्स को चेक करना चाहिए?
एक बार जब आप अपनी यूपीएमएसपी 2025 मार्कशीट डाउनलोड कर लें तो उसमें जरूर चेक कर लें कि ये डिटेल्स उसमें हैं या नहीं-
-स्टूडेंट का रोल नंबर
-पिता का नाम
-मां का नाम
- सबजेक्ट्स
- थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले नंबर
- टोटल मार्क्स
- रिजल्ट स्टेटस (पास या फेल)
- डिविजन
पहले जारी होगी UP Board 2025 Result की डिजिटल मार्कशीट
उत्तर प्रदेश बोर्ड सबसे पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPMSP 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल से हार्ड कॉपी मिलने तक उन्हें संभाल कर रखें.
यह भी पढ़ें- Video: यूपी बोर्ड- 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित, देखें किसने किया टॉप
क्या UP Board Exam Result 2025 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
हां, यूपी बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है. जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 15 दिनों के भीतर ऐसा करना होगा. जुलाई 2025 में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित की जाएगी. हालांकि यूपी बोर्ड की नीति के अनुसार कुछ नंबरों से फेस होने वाले स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP Board Result 2025
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानें ऑफिशियल डेट और मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका