UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कर ली हैं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 25.56 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जबकि उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 25.77 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है कि यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड इंटर कक्षा 12 और मैट्रिक कक्षा 10 का रिजल्ट किस तारीख और समय को जारी करेगा. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पिछले साल लड़कों और लड़कियों का यूपी बोर्ड में कैसा प्रदर्शन रहा और पिछले साल किन मेधावी स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था...
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानें ऑफिशियल डेट और मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका
UP Board Result 2025: पिछले साल स्टूडेंट्स ने कैसा किया था परफॉर्म?
साल 2024 यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में लड़कियों का कुल पास परसेंट 88.42% और लड़कों का 77.78% रहा. लड़कियों की सफलता दर लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत के अंतर के साथ अधिक रही. वहीं कक्षा 10 के लिए कुल पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा. लड़कों ने 86 प्रतिशत सफलता प्राप्त की जबकि लड़कियों ने 93 प्रतिशत सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- UP Board Result में 82% छात्र पास, एक ही स्कूल के स्टूडेंट्स बनें 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर
UP Board Result 2025: कौन थे पिछले साल के मेधावी स्टूडेंट्स जिन्होंने किया टॉप?
शुभम वर्मा ने 489/500 अंकों के साथ 97.80% मार्क्स हासिल कर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था. उसके बाद टॉपर्स की लिस्ट में विशु चौधरी (97.60%), काजल सिंह (97.60%), राज वर्मा (97.60%), कशिश मौर्य (97.60%), चार्ली गुप्ता (97.60%), सुजाता पांडे (97.60%) शीतल वर्मा (97.40%) और आदित्य कुमार यादव (97.40%) का नाम रहा. प्राची निगम 591 नंबरों के साथ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की टॉपर रहीं. उसके बाद टॉपर्स की लिस्ट में दीपिका सोनकर, नविका सिंह, स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह सेंगर का नाम रहा.
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड के टॉपर्स को किस विषय में मिले कितने नंबर, यहां देखें पूरी मार्कशीट
UP Board Result 2025: साल 2023 का कैसा रहा पास परसेंट?
2024 में यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 29,82,055 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 22,93,467 स्टूडेंट्स पास हुए. इसी तरह यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 24,52,830 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 20,26,067 स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं 2023 में कक्षा 10 के लिए कुल पास प्रतिशत 89.78% रहा. इसी तरह कक्षा 12 के स्टूडेंट का पास परसेंट 75.52 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके अलावा 2023 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 31,16,487 थी. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए यह आंकड़ा 27,69,258 स्टूडेंट्स का था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP Board Result 2025 Last Year Toppers
UP Board Result 2025: कौन थे पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स? जानें लड़कों और लड़कियों में से किसने मारी थी बाजी?