संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए. पुणे के अर्चित पराग डोंगरे भी टॉपर्स में से एक हैं जिन्होंने इस परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है. उनकी यह उपलब्धि महाराष्ट्र और खासकर पुणे के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि अर्चित को इस साल महाराष्ट्र का यूपीएससी सिविल सेवा का टॉपर माना जा रहा है. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा अर्चित के बारे में जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अर्चित पराग ने किस स्कूल-कॉलेज से पढ़ाई की है और यूपीएससी का उनका अबतक का सफर कैसा रहा है...

यह भी पढ़ें- चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं Harshita Goyal, इस स्ट्रैटजी के साथ UPSC CSE 2024 में लाईं 2nd रैंक

कहां से अर्चित ने किया B. Tech

अर्चित ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT), वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की है. यूपीएससी की परीक्षा के लिए उन्होंने फिलॉसफी को अपना वैकल्पिक विषय चुना था. मूल रूप से पुणे के रहने वाले अर्चित ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में की और अपनी जूनियर कॉलेज की पढ़ाई भी पुणे में ही पूरी की. बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक साल तक एक आईटी कंपनी में काम किया. हालांकि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- कौन हैं शक्ति दूबे जिन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप? जानें कहां से की है पढ़ाई-लिखाई

2023 में यूपीएससी में मिली थी 153वीं रैंक

दिलचस्प बात यह है कि अर्चित का यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने यूपीएससी सीएसई में सफलता हासिल की है. इससे पहले उन्होंने 2023 में 153वीं रैंक के साथ यह परीक्षा पास की थी. लेकिन उनके लगातार प्रयासों और दृढ़ संकल्प ने उन्हें 2024 में अपनी रैंक में सुधार करने में मदद की और वह देश के टॉप 3 रैंक होल्डर की लिस्ट में शामिल हो गए. इस साल कुल 1,009 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इसमें शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल और तीसरे स्थान पर अर्चित पराग डोंगरे रहे. 

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दिल्ली के ठीक बाद पुणे भारत में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप शहरों में से एक है. यह शहर कई कोचिंग सेंटर, स्टडी ग्रुप और लाइब्रेरी का घर है और हर साल हजारों से लेकर लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी के लिए यहां आते हैं. अर्चित की सफलता पुणे के लिए एक और उपलब्धि है. उनकी यात्रा समर्पण, धैर्य और कड़ी मेहनत का एक शानदार उदाहरण है और देश भर के कई भावी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UPSC 2024 topper AIR 3 Archit Parag Dongre has done B.Tech from VIT institute he had also got this rank in the year 2023 know his success Story
Short Title
UPSC 2024 टॉपर अर्चित पराग डोंगरे ने इस इंस्टीट्यूट से किया है B.Tech, साल 2023
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Archit Parag Dongre UPSC CSE 2024 Topper
Caption

Archit Parag Dongre UPSC CSE 2024 Topper

Date updated
Date published
Home Title

UPSC 2024 टॉपर अर्चित पराग डोंगरे ने इस इंस्टीट्यूट से किया है B.Tech, साल 2023 में भी लाए थे इतनी रैंक

Word Count
490
Author Type
Author