'म्हारी छोरियां छोरो से कम है के...' भले ही यह डायलॉग रील लाइफ में बोला गया हो, लेकिन असल जिंदगी में भी देश की बेटियां, बेटों को हर क्षेत्र में पछाड़ रही हैं. देश की सबसे कठिन परीक्षा में यूपीएससी में टॉप कर दिखा दिया है कि अब किसी से कम नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे (Shakti Dubey) ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक लाकर देशभर में टॉप किया है.
वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में दूसरी रैंक हासिल की है. मतलब पहले और दूसरे स्थान पर देश की बेटियां ने ही कब्जा जमाया है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बीते 11 साल में 6 बार लड़कियों ने टॉप कर यूपीएससी में अपना परचम लहराया है. यूपीएससी में टॉप करने वाली कौन हैं वो लड़कियां, आइये इनके नाम जानते हैं.
इन लड़कियों ने यूपीएससी CSE में किया टॉप
- इरा सिंघल (Ira Singhal)- 2014
- टीना डाबी (Tina Dabi)- 2015
- नंदिनी केआर (K. R. Nandini)- 2016
- श्रुति शर्मा (Shruti Sharma)- 2021
- इशिता किशोर (Ishita Kishore)- 2022
- शक्ति दुबे (Shakti Dubey)- 2024
यूपीएससी क्रैक करना हर युवक की ख्वाहिश होती है. सालों के मेहनत के बाद कुछ ही यह कारनामा कर पाते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और दूसरी केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप 'A' और 'B') के लिए चुने जाते हैं. UPSC हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन कराता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tina Dabi and Shakti Dubey
Tina Dabi से लेकर शक्ति दुबे तक... बीते 10 सालों में इन लड़कियों ने UPSC में किया टॉप, देखें लिस्ट