यूपीएससी सिविले सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सृष्टि की 145 वीं रैंक आई हैं. सृष्टी का रिजल्ट जारी होते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. सृष्टि को ये सफलता चौथे अटेम्ट में मिली है. सृष्टी ने लगातार तीन अटेप्ट दिए लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. यहां तक कि तीसरे अटेप्ट में तो वह केवल एक नंबर से रह गई थी. आइए जानते है सृष्टि की कड़ी मेहनत और इस सपलता के पीछे की कहानी
पहले की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
टाइम्स नाउ नवभारत को बताया है कि इस सफलता के पीछे उनके माता पिता का हाथ है. सृष्टि के बिजनेसमैन पिता विजय कुमार सिंह और गृहिणी मां ममता कुमारी ने उनकी हिम्मत बढ़ाई जिसकी बदौलत आज उन्होंने अपना मुकाम पाया है. बता दें कि सृष्टि बचपन से ही होनहार छात्रा रहीं. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल किया था और 12वीं में उन्हें 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. इसके बाद उन्होंने बीटेक बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (बीआईटी मेसरा) में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की की नौकरी
सृष्टि ने इंजीनियरिंग करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी भी की, उन्होंने नौकरी के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जारी रखी. आज सृष्टि की सफलता पर उनके पिता विजय कुमार सिंह और मां ममता कुमारी बहुत खुश हैं. आज जब उनका चौथे अटेप्ट में चयन हो गया है तो परिवार सहित पूरा पटना खुश है और सृष्टि को उनकी मेहनत और लगन के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPSC ias Srishti Singh
पहले इंजीनियरिंग फिर UPSC, 3 बार चूकीं लेकिन चौथी बार में रचा इतिहास, आइए जानते है सृष्टि की सफलता की कहानी