UPSC NDA NA 1 Result 2025: जिन छात्रों ने 13 अप्रैल को UPSC NDA NA 1 की परीक्षा दी थी उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I), 2025 के परिणाम घोषित करने वाला है. हालांकि अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख को लेकर किसी भी तरह की अपडेट नहीं दी गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक यूपीएससी इस परीक्षा के परिणाम जारी कर सकती हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है चेक
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक UPSC वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत कुल 406 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिनमें सेना के लिए 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित), नौसेना के लिए 42 (महिलाओं के लिए 6 सहित), वायु सेना के लिए 92- फ्लाइंग (महिलाओं के लिए 2), ग्राउंड ड्यूटी-टेक के लिए 18 पद (महिलाओं के लिए 2 सहित), ग्राउंड ड्यूटी- नॉन टेक के लिए 10 पद (महिलाओं के लिए 2 सहित) और नौसेना अकादमी के लिए 36 पद (महिला आवेदकों के लिए 5 सहित) शामिल हैं.
SSB कॉल-लेटर खुद करना होगा जनरेट
UPSC के द्वारा कराएं जाने वाले एग्जाम NDA, NA 1 में इस स्कीम के तहक मार्किं की जाती है. इसके तहत
GAT (General Ability Test) में सही उत्तर पर 4 अंक और गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटौती होती है. इसी तरह मैथमेटिक्स (Mathematics)में सही उत्तर पर 2.5 अंक और गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटौती की जाती है. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही आएगा. इसे डाक द्वारा भेजे जाने की सुविधा नहीं हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आप चयनित होते है तो SSB कॉल-अप लेटर उम्मीदवारों को खुद जनरेट करना होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UPSC NDA NA 1 Result 2025
UPSC NDA NA 1 Result 2025: जल्द जारी हो सकता है यूपीएससी एनडीए और NA का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक