UPSC NDA Result 2025: यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी (I) 2025 का रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करेगा. उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट के बारे में अपडेट पाने के लिए upsconline.gov.in पर भी नजर बनाए रखनी होगी. यूपीएससी ने 13 अप्रैल 2025 को यह परीक्षा आयोजित की थी और जल्द ही इसका रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही है.
UPSC NDA Result 2025: लिखित परीक्षा ने नतीजे आने के बाद क्या होगा?
यूपीएससी एनडीए की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है. पहले चरण में लिखित परीक्षा होता है और दूसरे चरण में एसएसबी इंटरव्यू होता है. लिखित परिणामों के आधार पर आयोग एक मेरिट सूची तैयार करेगा और एसएसबी इंटरव्ऊ के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. लिखित परीक्षा में 150-150 मिनट के दो पेपर हुए थे जिसमें से मैथ्स का पेपर 300 नंबर और जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 नंबरों का था. एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में होगा जो 900 नंबरों का होगा. चरण 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही चरण 2 परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. वहीं एयरफोर्स कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम CPSS में भी अर्हता प्राप्त करनी होगी.
यह भी पढ़ें- ऑटोवाले की बेटी बनीं महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS, UPSC में लाईं इतनी रैंक, जानें एजुकेशनल बैकग्राउंड
UPSC NDA Result 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक कर पाएंगे नतीजे
1. upsc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर दिए गए UPSC NDA, NA I Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने रिजल्ट का पीडीएफ खोलें.
4. रोल नंबर/नाम का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट देखें.
यह भी पढ़ें- बच्चे की डिलिवरी के 17 दिन बाद दिया UPSC मेन्स का एग्जाम, इस रैंक के साथ हुईं पास, IPS पति इस पद पर हैं पोस्टेड
लिखित परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे. मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में तैयार किए गए थे. यह परीक्षा 406 एनडीए और एनए सीटों के लिए आयोजित की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित अंतराल पर चेक करने की सलाह दी जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPSC NDA Result 2025
यूपीएससी एनडीए की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद क्या होगा? जानें सिलेक्शन प्रोसेस