IAS स्मिता सभरवाल एक्स पर हैदराबाद यूनिवर्सिटी परिसर के पास  400 एकड़ की जमीन पर पेड़ों की कटाई से जुड़ी एक AI जनरेटेड तस्वीर शेयर कर चर्चा में आ गई हैं. उन्हें साइबराबाद पुलिस से नोटिस मिला है जिसमें उनसे इस भूमि के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भ्रामक सामग्री के निर्माण और प्रसार से जुड़े मामले से संबंधित जानकारी मांगी गई है. आईएएस स्मिता सभरवाल को ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने 22 साल की छोटी उम्र में ही यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली थी. आज हम आपको बताएंगे कि उनके पति कौन हैं और उनका प्रोफेशन क्या है?

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल जिन्हें साइबराबाद पुलिस से मिला नोटिस? जानें कहां से पढ़ी-लिखीं और UPSC में मिली थी कितनी रैंक

कौन हैं IPS अकुन सभरवाल?

IPS अकुन सभरवाल ने साल 2004 में अपनी बैचमेट आईएएस स्मिता सभरवाल से शादी रचाई. दोनों की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. उनका जन्म 4 दिसंबर 1976 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. अकुन के पिता इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत थे और अपने पिता से प्रभावित होकर ही उन्होंने देश के लिए काम करने का सपना देखा और इसे अपना लक्ष्य बनाया. अकुन बचपन से ही प्रतिभाशाली स्टूडेंट थे. अपने पिता की पोस्टिंग की वजह से उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों के केंद्रीय विद्यालयों से स्कूली शिक्षा हासिल की. उन्होंने चंडीगढ़, बैंगलोर, ऊटी, पुणे, असम और दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों से स्कूलिंग की है. इससे उन्हें विभिन्न शहरों के लोगों की परंपराओं और उनकी जीवनशैली जानने का मौका मिला. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं DSP मोहसिन खान जिनकी PhD को IIT कानपुर ने रोका? जानें कब पास किया था UP PCS एग्जाम

डेंटिस्ट में सफल करियर छोड़ पुलिस सेवा में आए

बचपन में वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने पटियाला डेंटल कॉलेज से डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की. काफी समय तक उन्होंने डेंटिस्ट के तौर पर भी प्रैक्टिस की लेकिन फिर उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देने का मन बनाया. उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया और इसमें भी वह सफल रहे. उन्हें ऑल ओवर इंडिया में 33वीं रैंक मिली और उन्होंने इंडियन पुलिस सेवा का चुनाव किया.

यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं डॉ. प्रत्यूष वत्सला जिन्होंने DU के कॉलेज में गोबर से की पुताई? अबतक इन इंस्टीट्यूट की रह चुकी हैं प्रोफेसर

अभी कहां पोस्टेड हैं IPS अकुन सभरवाल?

उनकी पहली पोस्टिंग रायससीमा के अनंतपुर में हुई थी और फिलहाल वह आईटीबीपी में नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर में इंस्पेक्टर जनरल हैं. अकुन का मेडिकल से प्रशासनिक सफर काफी प्रेरणादायक है. उन्होंने यह साबित किया है कि अगर आप चाह लें तो दुनिया में कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं है. पहले उन्होंने मेडिकल में करियर बनाने की ठानी तो उसमें अव्वल रहे और जब उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बनाया तो अपनी तैयारी और दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर देश की सबसे कठिन मानी जानी वाली सिविल सेवा परीक्षा भी क्रैक कर ली.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is IAS Smita Sabharwal husband Studied from Kendriya Vidyalaya became an IPS officer after getting a medical degree
Short Title
कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल के पति? केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई, डॉक्टरी की डिग्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPS Akun Sabharwal
Caption

IPS Akun Sabharwal

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल के पति? केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई, डॉक्टरी की डिग्री लेकर बन गए IPS अधिकारी

Word Count
523
Author Type
Author