सोशल मीडिया पर खुशबू पटानी का एक बच्ची की मदद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल छू लिया है. जहां खुशबू पटानी की बहन दिशा पटानी बॉलीवुड की एक जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं वहीं खुशबू ने अपने जीवन में अलग रास्ता निकाला. खुशबू पाटनी पूर्व आर्मी मेजर हैं और फिलहाल एक वेलनेस कोच हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar? मेडिकल से मॉडलिंग तक का यूं रहा सफर
कितनी पढ़ी-लिखी हैं खुशबू पाटनी?
बॉलीवुड शादीज के मुताबिक खुशबू पटानी का जन्म नवंबर 1991 में बरेली में हुआ था. उन्होंने बीबीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की और बाद में डीआईटी स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ब्रांच में पढ़ाई की है. उन्होंने एमएनसी में काम किया लेकिन शायद जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने एक वीडियो में बताया था कि वह डॉक्टर और इंजीनियर दोनों बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने 11वीं में बायोलॉजी और मैथ्स दोनों की पढ़ाई की. आखिर में उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन फिर वह इंडियन आर्मी की ओर आकर्षित हुईं.
यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी कैसे पहुंची हार्वर्ड? कभी शॉर्ट्स पहनने पर इस फुटबॉलर का गांव वाले उड़ाते थे मजाक
इंडियन आर्मी में कब तक किया काम?
खुशबू ने एक दशक से ज़्यादा समय तक भारतीय सेना में सेवा की. इसने सालों में देश भर में ग्यारह साल तक घूमना, अलग-अलग इलाकों और संस्कृतियों के साथ तालमेल बिठाना और ऐसी चुनौतियों का सामना करना जिनसे आम लोगों का अधिकतर वास्ता नहीं पड़ता, शामिल था. इन चीजों ने उनकी सोच को और समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाई. इससे उन्हें समझ आया कि कैसे हमारा दिमाग हमारे जीवन को बना या बिगाड़ सकता है. हम अपने दिमाग का इस्तेमाल करके बेहतर भविष्य के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं इमोन घोष जो UPSC NDA 2024 परीक्षा में लाए पहली रैंक? 12वीं के स्टूडेंट ने बताया कैसे की थी तैयारी
अब क्या करती हैं खुशबू पाटनी?
आर्मी से रिटायरमेंट के बाद खुशबू ने अपना ध्यान लोगों को अंदर से बेहतर जीवन बनाने में मदद करने पर केंद्रित किया. अब वह एक वेलनेस कोच हैं जिन्हें मेडिटेशन में 15 से अधिक साल का अनुभव है और उन्हें न्यूट्रिशन, फिटनेस ट्रेनिंग और साइकोलॉजी काउंसलिंग का सर्टिफिकेट हासिल है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-अनुशासन, न्यूट्रिशन और रोजमर्रा के स्वास्थ्य से जुड़ी वीडियोज अक्सर शेयर करती रहती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Khushboo Patani
कौन हैं Khushboo Patani? कहां से हुई है पढ़ाई-लिखाई, Indian Army में कैसे हुई थी एंट्री