संगम नगरी प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. शक्ति का परिवार नैनी के सोमेश्वर नगर कॉलोनी में रहता है और वह पिछले कई साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. साल 2018 से इस परीक्षा की तैयारी कर रही शक्ति ने अपने पांचवें और आखिरी प्रयास में यह सफलता हासिल की है. शक्ति की एक जुड़वां बहन भी हैं जो उनके साथ ही इस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें- चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं Harshita Goyal, इस स्ट्रैटजी के साथ UPSC CSE 2024 में लाईं 2nd रैंक

शक्ति दुबे के पिता का प्रोफेशन क्या है?

शक्ति के पिता देवेंद्र दुबे यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) के ऑफिस में पोस्टेड हैं. उन्होंने बताया कि शक्ति ने घूरपुर के सेंट मैरी कॉन्वेंट में 12वीं तक पढ़ाई की और बाद में 2013 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री हासिल की. ​​उसने 2017 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में एमएससी किया. फिर वह सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं. लेकिन कोविड महामारी के दौरान वापस प्रयागराज लौटीं और घर से ही तैयारी जारी रखा लेकिन स्थिति सामान्य होने पर दोबारा दिल्ली चली गईं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं शक्ति दूबे जिन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप? जानें कहां से की है पढ़ाई-लिखाई

शक्ति दुबे बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं. सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल घूरपुर में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने हर कक्षा में टॉप किया. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी में भी गोल्ड मेडल जीता और बीएचयू से एमएससी में भी गोल्ड मेडल हासिल किया. शक्ति की मां प्रेमा दुबे गृहिणी हैं और उन्होंने बेटी की सफलता पर भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'हम शक्ति की सफलता से बहुत खुश हैं और इस आशीर्वाद के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं.'

यह भी पढ़ें- UPSC 2024 टॉपर अर्चित पराग डोंगरे ने इस इंस्टीट्यूट से किया है B.Tech, साल 2023 में भी लाए थे इतनी रैंक

कौन हैं शक्ति दुबे की जुड़वां बहन?

शक्ति दुबे की जुड़वां बहन का नाम प्रगति दुबे है और उन्होंने भी उनके साथ सिविल सेवा परीक्षा दी थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. परिवार को इस बात का दुख है कि एक बेटी ने टॉप किया लेकिन दूसरी सफल नहीं हो सकी. शक्ति के पिता देवेंद्र दुबे ने बताया कि प्रगति पूरी लगन से तैयारी कर रही थी और सफलता पाने के लिए वह आगे भी तैयारी करती रहेंगी. जुड़वां बेटियों के अलावा उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आशुतोष है और वह फिलहाल एमसीए कर रहा है.

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट 

शक्ति दुबे ने किसे दिया सफलता का श्रेय?

मीडिया से बातचीत करते हुए शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और शिक्षकों ने भी हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, 'यह उनकी प्रेरणा का ही नतीजा है कि आज मैं सिविल सेवा परीक्षा में टॉप कर पाई हूं'. दुबे ने आगे बताया कि जब उन्होंने देखा कि उनका नाम रिजल्ट में सबसे ऊपर है तो उन्हें थोड़ी देर के लिए यकीन ही नहीं हुआ. फिर उन्होंने घर पर फोन किया और सभी लोग यह सुनकर बहुत खुश हुए.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is the twin sister of UPSC cse 2024 topper Shakti Dubey Pragati Know which course is her brother studying and her family background
Short Title
कौन हैं UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे की जुड़वां बहन? 2018 में साथ ही शुरू की थी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPSC Topper Shakti Dubey With Family
Caption

UPSC Topper Shakti Dubey With Family

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे की जुड़वां बहन? 2018 में साथ ही शुरू की थी तैयारी लेकिन...

Word Count
598
Author Type
Author
SNIPS Summary
UPSC Topper Shakti Dubey Sister: क्या आप जानते हैं कि यूपीएससी 2024 की टॉपर शक्ति दुबे की एक जुड़वां बहन भी हैं जिन्होंने उनके साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. जानें फिलहाल क्या कर रही हैं उनकी बहन प्रगति और उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली या नहीं...
SNIPS title
कौन हैं UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे की जुड़वां बहन?