Who is IAS Divya Mittal: विदेश में जाकर नौकरी करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई बार विदेश जाने के बाद ही अपने देश की अहमियत समझ में आती है. ऐसे में रुपये-पैसे भी मायने नहीं रखते. ऐसी ही कहानी है आईएएस दिव्या मित्तल की, जो लंदन में लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर अपने देश लौट आईं. फिर सिविल सर्विसेज (UPSC Exam) की तैयारी शुरू की और पहली बार में ही IPS बनीं. इसमें भी मन नहीं लगा तो देश के इस सबसे कठिन एग्जाम को दोबारा क्रैक कर दिया और अब आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा कर रही हैं. चलिए आपको बताते हैं आईएएस दिव्या मित्तल की पूरी कहानी (IAS Divya Mittal Motivational story)
Slide Photos
Image
Caption
आईएएस दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाड़ी जिले की मूल निवासी हैं. गुरुग्राम से सटे इस छोटे से जिले से अपनी प्रतिभा की बदौलत दिव्या ने पहला एग्जाम JEE का क्रैक किया था और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एडमिशन हासिल किया. यहां से उन्होंने बीटेक की डिग्री ली है.
Image
Caption
बीटेक की डिग्री लेने के बाद दिव्या मित्तल ने अपने लिए नया टारगेट तय किया IIM में पहुंचने का. उन्होंने IIM Bengaluru से MBA की डिग्री ली और विदेश जाने का सपना पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी.
Image
Caption
आईएएस दिव्या मित्तल को IIM और IIT की डिग्रियों की बदौलत बड़ी आसानी से लंदन में JP Morgan जैसी नामी कंपनी में नौकरी मिल गई. लाखों रुपये का वेतन हर महीने मिल रहा था, लेकिन मन अपने देश में ही अटका रहा. आखिरकार उन्होंने अपने देश लौटकर जनता की सेवा करने का फैसला लिया. इसके बाद वे वापस भारत लौट आई.
Image
Caption
आईएएस दिव्या मित्तल के पति गगनदीप सिंह भी इंजीनियर हैं. गगनदीप भी दिव्या के साथ ही लंदन में जॉब करते थे. दिव्या ने भारत वापस लौटने का फैसला लिया तो गगनदीप ने भी उनका साथ दिया. वे भी नौकरी छोड़कर उनके साथ वापस भारत आ गए.
Image
Caption
दिव्या और गगनदीप ने भारत लौटकर एकसाथ सिविल सर्विसेज एग्जाम (UPSC) की तैयारी शुरू की. दिव्या ने कोचिंग जॉइन करने के बजाय सेल्फ स्टडी को तरजीह दी. गगनदीप ने साल 2011 में यूपीएससी क्रैक कर लिया और IAS अफसर बन गए. इससे दिव्या का भी हौसला बढ़ गया.
Image
Caption
गगनदीप की सफलता से बुलंद हौसले के साथ दिव्या ने भी 2012 में पहली बार यूपीएससी एग्जाम दिया. दिव्या ने पहली बार में ही यूपीएससी क्रैक करके इतिहास रच दिया. वे गुजरात कैडर की IPS बन गईं.
Image
Caption
दिव्या गुजरात कैडर की IPS बनने के बावजूद यही पर नहीं रूकी. उन्होंने अपना IAS बनने का ड्रीम पूरा करने के लिए फिर से तैयारी शुरू की और साल 2013 में दोबारा यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर दिखाया. लगातार दो साल में दो बार यूपीएससी क्रैक करने का कारनामा दिखाने वाली दिव्या को इस बार ऑल इंडिया 68वीं रैंक मिली और वे उत्तर प्रदेश कैडर की IAS अफसर बन गईं.
Image
Caption
फिलहाल दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर में कार्यरत हैं. वे अभी देवरिया जिले की डीएम हैं. दिव्या की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियां भी उनके जैसी ही टेलेंटेड हैं. हाल ही में उनकी बेटी अव्याना ने यूपी स्टेट चैस चैंपियनशिप में अपनी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि उनकी दूसरी बेटी अद्विका इस चैंपियनशिप में 5वें नंबर पर रही हैं.
Short Title
मिलिए IAS Divya Mittal से, लंदन में रोक नहीं पाई लाखों की नौकरी, देश सेवा खींच ल
ias divya mittal who left london and crack upsc in first attempt ias divya mittal education upsc rank marks cadre profile ias divya mittal motivational story iit delhi iim bengaluru