आज का जमाना उन लोगों का है जो अपने सपनों की खूबसूरती में विश्वास करते हैं. वैसे सही कहा गया है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती. इसके लिए सिर्फ कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास की जरूरत होती है. बिहार के अररिया जिले से ताल्लुक रखने वाले सौरव शक्ति की कहानी भी बेहद प्रेरणादायी है जिन्हें अमेजन ने करोड़ों रुपये के पैकेज वाला जॉब ऑफर दिया है.
यह भी पढ़ें- साइंटिस्ट बनते-बनते कैसे PM की प्राइवेट सेक्रेटरी बन गईं निधि तिवारी? जानें मेडिकल से डिप्लोमेसी तक का सफर
नवोदय से हुई है स्कूलिंग
बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज कस्बे के प्रतिभाशाली स्टूडेंट सौरव शक्ति के पिता सुशील कुमार किसान हैं और उनकी मां रानी कुमारी गृहिणी हैं. अपने तीन भाई-बहनों में सौरव सबसे बड़े हैं. उन्होंने 10वीं की पढ़ाई फारबिसगंज और 12वीं की नवोदय विद्यालय पूर्णिया से की है. साल 2021 में उन्होंने जेईई एडवांस्ड क्रैक किया और उन्हें आईआईटी धनबाद में एडमिशन मिल गया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता के जीवनसाथी? पत्नी से कम नहीं रुतबा, जानें क्या करते हैं काम
आईआईटी धनबाद से इस ब्रांच में कर रहे इंजीनियरिंग
प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव को दिग्गज कंपनी अमेजन से 1.20 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब का ऑफर मिला है. उन्हें यह ऑफर अमेजन की जापान यूनिट से मिली. वर्तमान में सौरव आईआईटी धनबाद के अंतिम वर्ष के छात्र हैं और फ्यूल, मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अपनी टेक्निकल नॉलेज को बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर गहराई से काम किया.
यह भी पढ़ें- फेमस फिल्म स्टार के बेटे जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ क्रैक की UPSC, इस रैंक के साथ बने IAS अफसर
नॉर्वे की एनर्जी कंपनी में भी हुआ था प्लेसमेंट
सौरव ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमेजन के अलावा नॉर्वे की एक एनर्जी कंपनी में भी उनका प्लेसमेंट हुआ था. हालांकि इसके बाद उन्होंने अमेजन के लिए अप्लाई किया. यहां इंटरव्यू की प्रक्रिया दिसंबर से लेकर जनवरी तक चली और 4 राउंड का इंटरव्यू हुआ. यहां उनका सिलेक्शन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए हुआ है. सौरव की सफलता की कहानी यह दर्शाती है कि अगर आपमें लगन हो तो विपरीत परिस्थितियां भी आपको सफल होने से रोक नहीं सकतीं. आज सौरव लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saurav Shakti
किसान के बेटे को Amazon ने दिया 1.2 करोड़ का पैकेज, जानें अभी कहां से कर रहे हैं पढ़ाई