कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG देश भर के केंद्रीय, राज्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) और कई दूसरी यूनिवर्सिटी विभिन्न कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए CUET स्कोर आधार पर देती हैं. साल 2025 के लिए CUET UG कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी जिसमें लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी, डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट और जनरल टेस्ट शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cuet.nta.nic.in पर यूं करें अप्लाई

CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक CBT मोड में आयोजित की जाएगी. CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मार्च 2025 से शुरू होगा. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए सुनियोजित तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि स्टूडेंट्स के पास बोर्ड परीक्षा और CUET UG के बीच सीमित समय होता है. आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं जो CUET UG 2025 की तैयारी में आपके लिए बेहद अहम साबित होंगे.

यह भी पढ़ें- CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 शिफ्ट में होगा एग्जाम, यहां देखे पूरा शेड्यूल
 

1. परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें

CUET UG 2025 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की गहन समीक्षा करके शुरुआत करें. इस परीक्षा में तीन खंड शामिल हैं:
 खंड I: लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी – इसमें दो उप-खंड शामिल हैं:
खंड IA: 13 प्रमुख भाषाएं (अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, आदि)
खंड IB: 20 ​​अतिरिक्त भाषाएं (जैसे संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन, आदि)

खंड II: डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट - इसमें राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं.

खंड III: जनरल टेस्ट- यह सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले, संख्यात्मक क्षमता और तार्किक तर्क का आकलन करता है.
 
परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन के लिए 60 मिनट दिए गए हैं. और इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) में सवाल पूछे जाते हैं. सही उत्तरों के लिए उम्मीदवारों को +5 अंक मिलते हैं और गलत उत्तरों के लिए 1 अंक काटा जाता है.
 

यह भी पढ़ें- NTA CUET UG 2025 New Website: NTA ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की लॉन्च, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

2.अपना स्टडी प्लान बनाएं

एक बेहतर स्टडी प्लान आपको सभी विषयों को ठीक तरह से कवर करने में मदद करता है. इन चरणों का पालन करें:
दैनिक और साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें: उदाहरण के लिए अगर आप इंग्लिश की तैयारी कर रहे हैं तो प्रतिदिन एक घंटा कॉम्प्रिहेंशन पढ़ने और ग्रामर के लिए रखें और वीकएंड पर मॉक टेस्ट दें.

सब्जेक्ट के अनुसार समय बांटें: यदि आप अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा दे रहे हैं तो अर्थशास्त्र पर दो घंटे (क्योंकि इसमें न्यूमेरिकल प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है), राजनीति विज्ञान (थ्योरी बेस्ट) पर एक घंटा और अंग्रेजी (लैंग्वेज स्किल) पर 45 मिनट खर्च करें.

पोमोडोरो टेक्निक का इस्तेमाल करें: 50 मिनट तक पढ़ाई करें फिर 10 मिनट का ब्रेक ले. इससे आप ज्यादा फोकस होकर पढ़ाई कर पाएंगे और आपको थकावट भी कम होगी.

अपने प्रोग्रेस को ट्रैक करें: एक चेकलिस्ट बनाए रखें. अगर आपने अर्थशास्त्र का एक अध्याय पूरा कर लिया है तो उसके कमजोर टॉपिक्स को अपने पास नोट कर लें. 

यह भी पढ़ें- CUET UG 2025 के लिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? जानें सारी डिटेल्स

3. बेस्ट स्टडी मैटेरियल का इस्तेमाल करें

इंग्लिश लैंग्वेज: शब्दावली और कॉम्प्रिहेंशन को बेहतर करने के लिए द हिंदू या द इंडियन एक्सप्रेस के संपादकीय पढ़ें. व्याकरण अभ्यास के लिए रेन और मार्टिन का उपयोग करें।
डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट: अगर आप राजनीति विज्ञान की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT की पाठ्यपुस्तकों (कक्षा 11 और 12) और भारतीय राजनीति के लिए लक्ष्मीकांत जैसी रिफ्रेंस बुक्स का इस्तेमाल करें. अर्थशास्त्र के लिए एसपी गुप्ता और रमेश सिंह की पुस्तकों से न्यूमेरिकल प्रॉब्लम को सॉल्व करें.
जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीजनिंग: प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका के साथ अपडेट रहें और अभ्यास के लिए आरएस अग्रवाल की लॉजिकल रीजनिंग की किताब का इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें- UGC NET पास नहीं कर पाए? ये रहे आपके लिए 5 बेस्ट करियर ऑप्शन्स

4. मॉक टेस्ट और पिछले साल प्रश्नपत्रों से अभ्यास करें

प्रति सप्ताह कम से कम 3-4 मॉक टेस्ट हल करें: उदाहरण के लिए अगर आप क्वांटिटेटिव सेक्शन में कमजोर हैं तो एक टाइम बाउंड मॉक टेस्ट (60 मिनट) लें और एनालिसिस करें कि आपने कहां अंक गंवाए.
गलतियों का विश्लेषण करें: अगर आपने राजनीति विज्ञान का कोई प्रश्न गलत किया है तो सही उत्तर की जांच करें. एनसीईआरटी का संदर्भ लें और उसका शॉर्टनोट बना लें.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें: टेस्टबुक, ग्रेडअप और अनएकेडमी जैसी वेबसाइटें मुफ्त और फीस के साथ मॉक टेस्ट प्रदान करती हैं जो वास्तविक परीक्षा के हिसाब सेही होता है.

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 Session 2 का रजिस्ट्रेशन आज हो रहा खत्म, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई

5. टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें

अपनी प्रोडक्टिविटी के घंटों के आधार पर अपनी पढ़ाई का टाइमटेबल बनाएं: अगर आपका सुबह फोकस बढ़िया रहता है तो पहले आधे भाग में अर्थशास्त्र की पढ़ाई करें और शाम को इंग्लिश जैसे हल्के सब्जेक्ट की पढ़ाई करें.
स्टॉपवॉच का इस्तेमाल करें: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को सॉल्व करते समय अपनी स्पीड में सुधार के लिए हर पैलेज 5-6 मिनट तक ही समय लें.
साप्ताहिक समीक्षा: हर रविवार को एनालिसिट करें कि किन विषयों में अधिक समय लगा और अपने शेड्यूल को उसी हिसाब से बदलें. अगर आप न्यूमेरिकल प्रॉब्लम पर बहुत अधिक समय ले रहे हैं तो शॉर्टकट टेक्निक पर ध्यान दें.

6. स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं

प्रतिदिन कम से कम 7 घंटे की नींद लें: देर रात तक पढ़ाई करने से बचें क्योंकि नींद की कमी से एकाग्रता कम हो जाती है.
दिमाग को तेज करने वाले भोजन खाएं: याददाश्त बढ़ाने के लिए अपने आहार में बादाम, अखरोट और डार्क चॉकलेट शामिल करें.
कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें: तनाव कम करने और अपने दिमाग को तेज रखने के लिए टहलने जाएं या योग करें.
रिलेक्सेशन टेक्निक: फोकस में सुधार के लिए पढ़ाई करने से पहले 10 मिनट तक गहरी सांस लेने का अभ्यास करें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
CUET UG 2025 exam will start from May 8 these 5 tips will make your preparation best
Short Title
CUET UG 2025: 8 मई से शुरू होगा सीयूईटी यूजी का एग्जाम, इन 5 टिप्स से बेहतरीन हो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUET UG 2025
Caption

CUET UG 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CUET UG 2025: 8 मई से शुरू होगा सीयूईटी यूजी का एग्जाम, इन 5 टिप्स से बेहतरीन हो जाएगी आपकी तैयारी

Word Count
1014
Author Type
Author