दिल्ली यूनिवर्सिटी की लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने क्लासरूम की दीवारों पर गोबर से पुताई कर खूब सुर्खियां बटोरीं. वायरल वीडियो में वह कक्षाओं को तपती गर्मी में ठंडा रखने के लिए गाय के गोबर का लेप लगाती नजर आईं. ऐसा करने पर उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के सदस्यों ने विरोध के तौर पर उनके ऑफिस की दीवारों पर भी गोबर से लेप कर डाला.
यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर
हालांकि प्रिंसिपल ने किसी भी तरह के अंधविश्वास की बात को नकारते हुए इसके साइंटिफिक रिसर्च का हिस्सा बताया. उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में 'Study of Heat Stress Control by Using Traditional Indian Knowledge' को लेकर एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. फिलहाल यह रिसर्च अभी शुरुआती चरण में है लेकिन कुछ हफ्ते बाद इसके पूरा होने ही वह इससे जुड़ा डेटा लोगों के सामने रखेंगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बिहार की खस्ताहाल एजुकेशन सिस्टम को पटरी पर लाने वाले IAS? जानें UPSC में मिली थी कितनी रैंक
कितनी पढ़ी-लिखी हैं डॉ. प्रत्यूष वत्सला?
डॉ. प्रत्यूष वत्सला एक अनुभवी शिक्षाविद हैं जो लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने फैजाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से हायर स्टडीज की है. उनके कई लेख नेशनल और इंटरनेशनल मैग्जीन में प्रकाशित हो चुके हैं और उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. साल 2015 से वह लक्ष्मीबाई यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी
किन इंस्टीट्यूट में डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने किया काम
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज से जुड़ने से पहले वह देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज में इंग्लिश की असोसिएट प्रोफेसर थी. यहां उन्होंने साल 2000 से 2025 तक काम किया. उनकी लिखी किताबों में जाने अनजाने, हिंदी कविता संग्रह, मानवाधिकार और दलित आख्यान, अंग्रेजी साहित्य का नया युग साथी, समानता और सामाजिक न्याय: मुद्दे और चिंताएं, मानवाधिकार शिक्षा और मूल्य विकास में समसामयिक मुद्दे, मानवाधिकार और लैंगिक मुद्दों पर चुप्पी तोड़ना, महिला हिंसा का अंत: कल, आज और कल, मानवाधिकार शिक्षा: मुद्दे और चुनौतियां शामिल हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dr. Pratyush Vatsala
कितनी पढ़ी-लिखी हैं डॉ. प्रत्यूष वत्सला जिन्होंने DU के कॉलेज में गोबर से की पुताई? अबतक इन इंस्टीट्यूट की रह चुकी हैं प्रोफेसर