India-Pakistan Conflict: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने पर तुर्किए का विरोध शुरू हो गया है. भारत में व्यापारियों से लेकर टूर ऑपरेटर्स तक ने तुर्किए का बहिष्कार शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) भी इस बहिष्कार में शामिल हो गई है. JNU ने बुधवार को तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी (Inonu University) के साथ होने वाले MoU को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. जेएनयू ने इसके लिए पाकिस्तान-तुर्किए संबंधों (Pakistan-Turkiye Relations) से राष्ट्रीय सुरक्षा को हो रहे खतरे को जिम्मेदार बताया है. जेएनयू प्रशासन ने इस फैसले की जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर दी है. 

क्या लिखा है जेएनयू ने ट्वीट में
जेएनयू प्रशासन ने अपने ट्वीट में लिखा,'जेएनयू और तुर्किए की इनोनू यूनविर्सिटी के बीच हुआ एमओयू राष्ट्रीय सुरक्षा के विचार के चलते अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.' इस ट्वीट में आगे लिखा है,'देश के साथ खड़ा है जेएनयू.' इस पोस्ट में राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को भी टैग किया गया है. हालांकि जेएनयू प्रशासन ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

तुर्किए और अजरबैजान के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
देश के अंदर तुर्किए और अजरबैजान के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान इन दोनों देशों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने के विरोध में शुरू किया गया है. पुणे, दिल्ली समेत कई शहरों में फल व्यापारियों ने तुर्किए से आने वाले सेब और अन्य फलों को बेचने से इंकार कर दिया है, जबकि Easy My Tour आदि जैसी ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट्स ने तुर्किए और अजरबैजान के लिए टूर पैकेज देने बंद कर दिए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को दिए तुर्किए ने ड्रोन
तुर्किए ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान को अपने घातक ड्रोन दिए थे, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है. इन ड्रोन्स को पाकिस्तानी सेना द्वारा सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाने पर तुर्किए ने वहां अपने ड्रोन ऑपरेटर भी भेजे थे, जिन्हें पाकिस्तान की तरफ से भारत के ऊपर हमला करने में मदद देनी थी. भारत की तरफ से पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला करने के दौरान इनमें से दो ड्रोन ऑपरेटर मारे गए हैं. हालांकि अब तक तुर्किए ने इसे लेकर ऑफिशियली कोई बात नहीं कही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
India Pakistan Conflict JNU Suspends Agreement With Turkeye University inonu Over National Security Considerations after Tayyip Erdogan support pakistan read Delhi News
Short Title
Turkiye ने Pakistan का दिया साथ, JNU ने दे दिया बड़ा झटका, जानें पूरी बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JNU
Date updated
Date published
Home Title

Turkiye ने Pakistan का दिया साथ, JNU ने दे दिया बड़ा झटका, जानें पूरी बात

Word Count
456
Author Type
Author