JEE Mains Result 2025 Topper: NTA ने 11 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन सेशन 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार सिर्फ एक लड़की टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो पाई है. यह टॉपर आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा हैं. NTA ने 39 उम्मीदवारों के नतीजे घोषित नहीं किए हैं क्योंकि वे अनुचित साधनों के इस्तेमाल में लिप्त पाए गए थे. इस सेशन के ज़्यादातर टॉपर राजस्थान से हैं. ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी में दिल्ली के दक्ष ने टॉप किया है , जबकि एससी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया ने जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया है. एसटी श्रेणी में राजस्थान के पार्थ सेहरा ने टॉप किया है जबकि पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी में छत्तीसगढ़ के हर्षल गुप्ता ने जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें- कोई आम साधु-संन्यासी नहीं हैं प्रेमानंद जी महाराज के ये शिष्य, कोई CA तो कोई बिजनेस छोड़कर कर रहा सेवा

भाष्यम आईआईटी जूनियर कॉलेज की स्टूडेंट हैं मनोगना
नेशनल लेवल पर टॉप रैंक हासिल करने वाली  साई मनोगना ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. मुझे अपनी परीक्षा की तैयारी पर भरोसा था, लेकिन 100 पर्सेंटाइल हासिल करने की उम्मीद नहीं थी.' मनोगना पालनाडु जिले के गुथिकोंडा की रहने वाली हैं और गुंटूर जिले के भाष्यम आईआईटी जूनियर कॉलेज की स्टूडेंट हैं.  उनकी सफलता से उनके घर के साथ-साथ पड़ोसी भी काफी उत्साहित हैं. 

यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी

केमेस्ट्री टीचर संग इन्हें कहा थैंक्यू
सफलता के जश्न के बीच भी मनोगना ने 18 मई को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा भी याद है. उन्होंने कहा, 'मैं अगली परीक्षा में भी बहुत अच्छा करना चाहती हूं और अपनी रैंक के आधार पर देश के किसी भी अच्छे आईआईटी में एडमिशन लेना चाहती हूं.' उन्होंने अपने केमेस्ट्री टीचर ए. संबाशिव राव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे इस एग्जाम में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए काफी मदद की. माता-पिता और स्कूल के प्रिंसिपल से लगातार मिले समर्थन ने मुझे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने में काफी अहम भूमिका निभाई.'

यह भी पढ़ें- भारत का वो रेलवे स्टेशन जहां नहीं रुकती एक भी ट्रेन, अंग्रेजों से रहा है खास रिश्ता

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की करना चाहती हैं पढ़ाई
अपनी तैयारी के दौरान मनोगना ने पूरे पाठ्यक्रम की गहन तैयारी की, क्वेश्चन फॉर्मेट को समझा और अपने क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स पर भी फोकस किया. जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख स्टूडेंट्स में से केवल 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है और मनोगना उनमें से एक है. वह तैयारी के दौरान हर दिन 1-1 घंटे फिजिक्स और केमेस्ट्री की तैयारी करती थीं और मैथ्स को 1घंटा 20 मिनट तैयार करती थीं. उन्होंने काफी मॉक टेस्ट भी दिए और अपने जवाब की समीक्षा की. वह इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर उसमें अपना करियर बनाना चाहती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
JEE Mains Result 2025 Topper meet Andhra Pradesh Student Sai Manogna Guthikonda know which branch she want to done engineering
Short Title
मिलिए JEE Mains 2025 की एकमात्र महिला टॉपर से, जानें किस ब्रांच से करना चाहती है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sai Manogna Guthikonda
Caption

Sai Manogna Guthikonda

Date updated
Date published
Home Title

मिलिए JEE Mains 2025 की एकमात्र महिला टॉपर से, जानें किस ब्रांच से करना चाहती हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Word Count
508
Author Type
Author
SNIPS Summary
JEE Mains 2025 के सेशन 1 में सिर्फ एक लड़की टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो पाई है, मिलिए एकमात्र महिला टॉपर साई मनोगना गुथिकोंडा से और जानिए उन्होंने कैसे की तैयारी और किस ब्रांच से करना चाहती हैं इंजीनियरिंग
SNIPS title
मिलिए JEE Mains की महिला टॉपर से, इस ब्रांच से करना चाहती हैं इंजीनियरिंग