Uttar Pradesh Job Alert: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए एक अनूठी योजना लेकर आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के 2,00,000 से ज्यादा बेरोजगार युवकों को फायर सेफ्टी ऑफिसर (Fire Safety Officer) के तौर पर तैनात करने की तैयारी की है. खास बात ये है कि इस नौकरी के लिए युवकों को ट्रेनिंग राज्य सरकार देगी, लेकिन उन्हें तैनाती निजी कंपनियों और संस्थानों में दिलाई जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश फायर डिपार्टमेंट (Uttar Pradesh Fire Department) ने इसका एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इस एक्शन प्लान के तहत प्रदेश की निजी कंपनियों, संस्थानों और भवनों में सिक्योरिटी गार्ड की तरह ही फायर सेफ्टी अफसर और फायर सेफ्टी वर्कर्स की तैनाती करना अनिवार्य किया जाएगा.
चार हफ्ते तक की दी जाएगी ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की इस योजना के तहत फायर सेफ्टी ऑफिसर बनने के इच्छुक युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. मनी9 की रिपोर्ट में यूपी फायर डिपार्टमेंट की एडीजी पद्मजा चौहान के हवाले से इस योजना की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि फायर डिपार्टमेंट इसके लिए आवेदन करने वाले युवाओं को एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते तक की ट्रेनिंग देगा. यह ट्रेनिंग उनके गृह जिले के फायर सेफ्टी स्टेशन पर ही दी जाएगी. इस ट्रेनिंग में उन्हें फायर सेफ्टी से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके बाद वे फायर सेफ्टी ऑफिसर और फायर सेफ्टी वर्कर के रूप में तैनात हो सकते हैं.
यह होगी फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए जरूरी मानक
फायर डिपार्टमेंट के एक्शन प्लान में भवन की कैटेगरी के हिसाब से फायर सेफ्टी ऑफिसर की योग्यता के मानक तय किए गए हैं. अलग-अलग साइज के भवन अलग-अलग कैटेगरी में होंगे. उनके लिए योग्यता मानक भी अलग-अलग रखे गए हैं, जिनमें न्यूनतम एजुकेशन ग्रेजुएशन होने के अलावा 18 साल की न्यूनतम उम्र होना भी अनिवार्य रखा गया है. उनकी ट्रेनिंग 1 सप्ताह की होगी. फायर फाइटर बनने के लिए न्यूनतम एजुकेशन कक्षा-10 रखी गई है, जबकि न्यूनतम उम्र 18 साल ही होगी. इन्हें 4 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद फायर वॉलंटियर के तौर पर तैनात किया जाएगा. करीब 2 साल तक ये फायर वॉलंटियर के तौर पर योगदान देंगे. इसके बाद उन्हें फायर फाइटर के तौर पर तैनात किया जाएगा.
किन भवनों में अनिवार्य की जाएगी फायर अफसरों की तैनाती
योगी सरकार की योजना के हिसाब से राज्य के स्कूल, मॉल, हॉस्पिटल और बड़ी कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में फायर अफसरों की तैनाती करना अनिवार्य किया जाएगा. इनमें निम्न भवनों को शामिल किया गया है-
- मॉल या मल्टीप्लेक्स जैसे सभी कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में फायर सेफ्टी ऑफिसर तैनात होगा.
- 100 या उससे ज्यादा बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटलों में भी इनकी तैनाती की जाएगी.
- 24 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी नॉन-रेसिडेंशियल आवासों में भी फायर अफसर रखे जाएंगे.
- 45 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले रेसिडेंशियल आवास भी फायर अफसर के बिना संचालित नहीं होंगे.
- 10,000 वर्ग मीटर से अधिक के एरिया वाले औद्योगिक भवनों में भी फायर अफसर की नौकरी के अवसर मिलेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

यूपी में योगी सरकार देने जा रही 2,00,000 नौकरी, जानें कहां, कब और कैसे होगी भर्ती