केंद्रीय विद्यालय भारत सरकार के अधीन संचालित एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है. इन स्कूलों में सामान्य फीस में हाई क्वॉलिटी की शिक्षा दी जाती है. इनमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है लेकिन प्राइवेट सेक्टर के इम्पलॉयी के बच्चों को भी यहां एडमिशन मिल जाता है. अगर आप भी अपने बच्चे का केवि में एडमिशन कराना चाहते हैं तो आगे पढ़ें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स...
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पायर होकर तीसरी रैंक के साथ क्रैक की UPSC, जानें IAS अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कैसे करें अप्लाई
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है. इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन करना होगा. यहां आपको एडमिशन फॉर्म ध्यान से पढ़कर भरना होगा और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- वो IAS-IPS कपल जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी शादी, देखें रोमांटिक फोटोज
किन बच्चों को मिलती है प्राथमिकता
केंद्रीय विद्यालय में हर साल लाखों स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन इनमें कुछ बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है. पहली प्राथमिकता केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है. दूसरी प्राथमिकता रक्षा बलों आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है. तीसरी प्राथमिकता राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है. चौथी प्राथमिकता सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के बच्चों को दी जाती है.
यह भी पढ़ें- मिलिए उस महिला IAS से जो 5 बार UPSC में हुईं फेल, आखिरी अटेम्प्ट में बाजी मार लाईं इतनी रैंक
किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है:
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे की पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो
- अभिभावक का आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- अगर बच्चा आरक्षण कैटेगरी से है, तो जाति प्रमाण पत्र
- अगर बच्चा ईडब्ल्यूएस या बीपीएल कैटेगरी से है, तो ईडब्ल्यूएस/बीपीएल सर्टिफ़िकेट
- अभिभावक का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आयु योग्यता
कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च तक बच्चे की आयु 6 साल होनी चाहिए.
बच्चों का सिलेक्शन लॉटरी के आधार पर किया जाता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. अगर पहली लिस्ट में सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी चयन सूची भी जारी की जाती है, इसी तरह अगर फिर से सीटें खाली रहती हैं तो तीसरी मेरिट लिस्ट मई में जारी की जाती है. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए अभिभावकों को ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KV Admission 2025
केंद्रीय विद्यालय में कैसे करा सकते हैं अपने बच्चे का एडमिशन? इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत