NTA ने आधिकारिक तौर पर JEE Main 2025 सेशन 1 के नतीजों की घोषणा कर दी है. अगर आपको जेईई मेन्स में आपकी उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं मिल पाया है तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. कई यूनिवर्सिटी खुद अपना एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करवाती है और साथ ही आप स्टेट लेवल पर इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम जैसे जैसे MHT CET, TS EAMCET, AP EAMCET, KCET और KEAM देकर भी देश के बेस्ट इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इस लड़की की है दुनिया में सबसे खूबसूरत लिखावट, भारत-चीन-जापान नहीं इस पड़ोसी देश से है नाता
JEE Mains के बिना बीटेक के लिए भारत के 5 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज
आज हम आपको 10 ऐसे प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट देने जा रहे हैं, जहां आप जेईई मेन 2025 स्कोर के बिना भी बीटेक की डिग्री हासिल कर सकते हैं. साथ ही हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि इसमें आपको कितनी फीस देनी होगी-
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी, राजस्थान
BITS पिलानी भारत के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में से एक है जो अपने एकेडमिक एक्सीलेंस और रिसर्च आउटपुट के लिए जाना जाता है. यहां एडमिशन BITS एंट्रेंस एग्जाम (BITSAT) से मिलता है जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों से उम्मीदवारों से सवाल पूछे जाते हैं. यहां की औसत वार्षिक फीस ₹4 से 6 लाख तक है.
यह भी पढ़ें- वह एक्टर जिन्होंने फिल्मों के लिए UPSC को मारी लात, अमिताभ-शाहरुख के साथ किया काम, अब जी रहे ऐसी लाइफ
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) दिल्ली, दिल्ली
NSUT दिल्ली में एक प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान है जो कई तरीकों से एडमिशन पाया जा सकता है.जेईई मेन के बजाय यह उम्मीदवारों को उनके 12वीं बोर्ड के अंकों या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन मिलता है. यहां की सालाना फीस 2 से 3 लाख रुपये तक है.
महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) पुणे, महाराष्ट्र
MIT पुणे एक प्रतिष्ठित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है जो महाराष्ट्र की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा MHT CET के माध्यम से B.Tech कोर्स में एडमिशनदेता है. इसमें कुछ कोटा के तहत सीधे एडमिशन भी पाया जा सकता है. MIT पुणे की फीस प्रति वर्ष ₹3 से 5 लाख तक है.
यह भी पढ़ें- मिलिए अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल से, CBSE में 96%, JEE क्रैक कर IIT दिल्ली से पढ़ाई, अब यहां कर रहे जॉब
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी (CEAU) गिंडी, तमिलनाडु
CEAU अन्ना यूनिवर्सिटी का हिस्सा है जो भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. यहां एडमिशन तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (TNEA)के माध्यम से मिलता है. यहां एंट्रेंस एग्जाम के बिना 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन मिलता है. यह ₹0.5 से 1.5 लाख की सस्ती सालाना फीस पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है.
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIR) कर्नाटक
यह संस्थान बी.टेक कोर्स में एडमिशन के लिए मणिपाल एंट्रेंस एग्जाम (एमईटी) आयोजित करता है जो उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प है जो जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए या उसमें अच्छा स्कोर नहीं कर पाए. यहां बीटेक कोर्स की सालाना फीस लगभग ₹4 से 6 लाख है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Engineering Admission without JEE Mains
JEE Mains 2025 स्कोर के बिना देश के इन 5 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में ले पाएंगे एडमिशन