UPSC CSE 2024 Marksheet: देश की ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 (UPSC CSE 2024) का रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे (IAS Topper Shakti Dubey) ने पूरे देश में पहली रैंक लाकर टॉप किया है. यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2024) में कुल 1009 कैंडिडेट्स सलेक्ट घोषित किए गए हैं, जिनका रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पर घोषित किया गया था. इसके बाद से ही लोग ये जानना चाह रहे हैं कि किस कैंडिडेट को कितने अंक मिले हैं. अब यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam 2024) के मार्क्स जारी कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कि टॉप-10 कैंडिडेट्स को कितने अंक मिले हैं.

पहले से 10वें नंबर के बीच महज 16 अंक का फर्क
यूपीएससी की तरफ से जारी ऑफिशियल मार्कशीट के मुताबिक, यूपीएससी एग्जाम में टॉप-10 में आए कैंडिडेट्स में टॉपर शक्ति दुबे और 10वें नंबर पर आए मयंक त्रिपाठी के बीच महज 16 अंक का ही फर्क रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एग्जाम में एक-एक अंक के लिए कितनी कांटे की टक्कर होती है. शक्ति दुबे को जहां 1043 अंक मिले हैं, वहीं मयंक त्रिपाठी को 1027 अंक हासिल हुए हैं. शक्ति दुबे अपने 5वें प्रयास में ऑल इंडिया में टॉप रहकर सिविल सर्विसेज एग्जाम में सफल हुई हैं.

दूसरे और तीसरे नंबर पर कुल अंक बराबर
यूपीएससी एग्जाम में इस बार दूसरे और तीसरे नंबर के कैंडिडेट्स को बराबर अंक मिले हैं. सेकंड टॉपर हर्षिता गोयल और थर्ड टॉपर अर्चित पराग के एकसमान 1038 अंक हैं. हालांकि हर्षिता ने यूपीएससी मेंस की लिखित परीक्षा में अर्चित के मुकाबले ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इसी कारण उन्हें दूसरा और अर्चित को तीसरा स्थान मिला है. शक्ति दुबे के 1043 अंक में यूपीएससी मेंस के 843 और इंटरव्यू के 200 अंक शामिल हैं. इसी तरह हर्षिता के 1038 अंक में मेंस के 851 और इंटरव्यू के 187 अंक, जबकि अर्चित के 1038 अंक में मेंस के 848 और इंटरव्यू के 190 अंक शामिल हैं.

यहां देखें टॉप-10 कैंडिडेट्स के मार्क्स

UPSC CSE 2024 Marks

यह है मार्क्स देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी 2024 में कब-कब कितना रहा कटऑफ?
यूपीएससी के मुताबिक, प्रीलिम्स में सामान्य वर्ग का कटऑफ 87.98 अंक, ओबीसी का कटऑफ 87.28 अंक, EWS कैटेगरी का कटऑफ 85.92 अंक, एससी कैटेगरी का 79.03 अंक और एसटी का कटऑफ 74.23 अंक रहा. इसी तरह मेंस एग्जाम में सामान्य वर्ग का कटऑफ 729 अंक, EWS का कटऑफ 696 अंक, OBC का कटऑफ 702 अंक, SC का कटऑफ 685 अंक और ST का कटऑफ 684 अंक रहा. सामान्य कैटेगरी का फाइनल कटऑफ 947 रहा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
upsc cse 2024 result marksheet released by union public service commission know top 10 candidates including topper ias shakti dubey scores in civil services exam at upsc gov in
Short Title
सिविल सेवा एग्जाम के मार्क्स हुए जारी, जानिए टॉपर शक्ति दुबे सहित टॉप-10 में किस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPSC CSE 2024 Marks
Date updated
Date published
Home Title

सिविल सेवा एग्जाम के मार्क्स हुए जारी, जानिए टॉपर शक्ति दुबे सहित टॉप-10 में किसके रहे कितने नंबर

Word Count
459
Author Type
Author