अपाला मिश्रा भारतीय विदेश सेवा की सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक हैं. अब अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग से वह फिर से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने IFS अधिकारी अभिषेक बकोलिया उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रकृति की गोद में सात फेरे लिए. अब उनकी हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी के फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें- लाल लहंगे में IFS अपाला मिश्रा की Dreamy Wedding, हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में भी लगीं बला की खूबसूरत

कैसा है अपाला मिश्रा का फैमिली बैकग्राउंड

1997 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मी अपाला एक पढ़े-लिखे औ समृद्ध परिवार से आती हैं. उनके पिता और भाई दोनों भारतीय सेना में सेवारत हैं और मां दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. अपाला का पालन-पोषण ऐसे माहौल में हुआ जिसमें अनुशासन और समर्पण पर जोर दिया गया. देहरादून और दिल्ली की रोहिणी में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आर्मी कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की. हालांकि आम लोगों की सेवा के लिए उन्होंने मेडिकल करियर छोड़कर यूपीएससी का एग्जाम देने का मन बनाया.

यह भी पढ़ें-  देखें IFS अपाला मिश्रा की शादी की तस्वीरें

9वीं रैंक लाकर पूरा किया सपना

लेकिन उनके लिए यूपीएससी की डगर इतनी भी आसान नहीं थी और अपने पहले दो प्रयासों में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. आखिरकार उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प रंग लाया और अपने तीसरे प्रयास में वह न सिर्फ पास हुईं बल्कि 9वीं रैंक हासिल करके टॉप स्कोरर में से एक बनीं. उनका इंटरव्यू में भी बढ़िया प्रदर्शन रहा और उन्होंने 275 में से 215 नंबर हासिल किए.

यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?

कौन हैं अभिषेक बकोलिया?

अभिषेक बकोलिया पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा से हैं और उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है. यूपीएससी की तैयारी करने से पहले उन्होंने जेपी मॉर्गन में इंटर्नशिप की. उन्होंने मार्च 2020 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और एक साल में अपने पहले प्रयास में ही इसे क्रैक करके आईएफएस अधिकारी बन गए. उन्होंने कोविड काल होने की वजह से कोई कोचिंग इंस्टीट्यूट जॉइन नहीं किया था और सेल्फ स्टडी के दम पर ही 218वीं रैंक के साथ देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली यह परीक्षा पास की. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Abhishek Bakolia with whom IFS Apala Mishra had a destination wedding in between the nature in Jim Corbett National Park Uttarakhad
Short Title
कौन हैं अभिषेक बकोलिया जिसके संग IFS अपाला मिश्रा ने की डेस्टिनेशन वेडिंग? जिम क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IFS Apala Mishra and Abhishek Bakolia Wedding
Caption

IFS Apala Mishra and Abhishek Bakolia Wedding

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं अभिषेक बकोलिया जिसके संग IFS अपाला मिश्रा ने की डेस्टिनेशन वेडिंग? जिम कॉर्बेट में प्रकृति की गोद में लिए सात फेरे 

Word Count
409
Author Type
Author