यूपीएससी की सिविल सेवा की परीक्षा देश की मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस क्रैक करने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और आखिरकार कुछ ही सफल हो पाते हैं. हालांकि सिर्फ इस परीक्षा को पास करना ही काफी नहीं है क्योंकि इसके बाद भी कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. इस ट्रेनिंग में भी आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है. यहां कई अधिकारियों को अपना जीवनसाथी भी मिलता है और आईएएस जे रीभा भी ऐसी ही अधिकारियों में से एक हैं जिन्हें LBSNAA ने सिर्फ करियर ही नहीं था बल्कि उन्हें अपना हमसफर भी यहीं मिला.

यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

2015 बैच के आईएएस डॉ. राजा गणपति आर और आईएएस जे रीभा की मुलाकात भी ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी. दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता,प्यार और आखिरकार शादी तक पहुंचा. दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे लेकिन अपने दिल की बात एक दूसरे से नहीं बताई क्योंकि दोनों पहले अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. जब डॉ. राजा गणपति आर को लगा कि वे अपने करियर में ठीक तरह से सेटल हो चुके हैं तब उन्होंने आईएएस जे रीभा से अपने दिल की बात बताई और उन्होंने भी बिना देर किए तुरंत हां कर दी और यह बात चेन्नई में रह रहे अपने परिवार को बताई. परिवार की रजामंदी के बाद दोनों से शादी रचा ली और फिलहाल हंसी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं बिहार की खस्ताहाल एजुकेशन सिस्टम को पटरी पर लाने वाले IAS? जानें UPSC में मिली थी कितनी रैंक

कैसा रहा यूपीएससी का सफर

वहीं अगर पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो डॉ. राजा गणपति आर मेडिकल बैकग्राउंड से आते हैं और  उन्होंने चेन्नई के गर्वमेंट कालेज कॉलेज चेन्नई से एमबीबीएस की है. मेडिकल की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी का मन बनाया और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बन गए. डॉ. राजा गणपति फिलहाल यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारी हैं और उनकी पत्नी आईएएस जे रीभा यूपी के बांदा जिले की जिलाधिकारी हैं. दोनों ही अधिकारियों को यूपी के ईमानदार और तेजतर्रार अफसरों में गिने जाते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Banda DM J Reebha husband dr. Rajaganapathy R Their love story is not less than a movie
Short Title
कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS J Reebha With IAS Rajaganapathy R
Caption

IAS J Reebha With IAS Rajaganapathy R

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी

Word Count
400
Author Type
Author
SNIPS Summary
LBSNAA ने कई आईएएस अधिकारियों को सिर्फ करियर ही नहीं बल्कि उनका लाइफपार्टनर भी दिया. बांदा की डीएम जे रीभा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, यहां पढ़ें उनकी लव स्टोरी...
SNIPS title
कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? जानें लव स्टोरी