कहते हैं कि अगर आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो पूरी कायनात आपको अपनी मंजिल से मिलवाने में लग जाती है. पश्चिम बंगाल के 12वीं के स्टूडेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुई. आर्मी जॉइन कर देशसेवा करने की ललक ने उसे एनडीए का टॉपर बना दिया. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर यूपीएससी एनडीए 2024 की परीक्षा में टॉप करने वाले अमोन घोष कौन हैं और इस एग्जाम के लिए उनकी क्या स्ट्रैटजी रही है और उनका फैमिली बैकग्राउंड कैसा है.
यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी कैसे पहुंची हार्वर्ड? कभी शॉर्ट्स पहनने पर इस फुटबॉलर का गांव वाले उड़ाते थे मजाक
RIMC के स्टूडेंट हैं इमोन
इमोन घोष ने UPSC की एनडीए 2 2024 परीक्षा में पहली रैंक लाकर अपने माता-पिता और टीचर्स का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) के 12वीं के स्टूडेंट हैं. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाले घोष की सफलता में RIMC के माहौल का भी काफी असर पड़ा. उनके पिता हवलदार उज्ज्वल कुमार (रिटायर्ड) भी इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जबकि उनकी मां गार्गी घोष गृहिणी हैं.
यह भी पढ़ें- SSC CGL 2024 के टॉपर शुभम अग्रवाल कैसे पहले ही प्रयास में लाए पहली रैंक? खुद उनसे जानें सीक्रेट स्ट्रैटजी
पिता की जॉब की वजह से देशभर में हुई पढ़ाई
अपने पिता की लगातार ट्रांसफर की वजह से इमोन ने हरियाणा के कुंजपुरा के सैनिक स्कूल में दाखिला लेने से पहले देशभर के कई स्कूलों में पढ़ाई की. 8वीं में उन्होंने आरआईएमसी देहरादून में दाखिला लिया और फिलहाल यहीं से 12वीं के स्टूडेंट हैं. SSBCrack से बात करते हुए इमोन ने बताया कि RIMC में एडमिशन लेने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि वह इंडियन आर्मी में अपना करियर बनाना चाहते थे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी
इस स्ट्रैटजी से क्रैक किया NDA
इमोन ने अपनी सफलता का श्रेय आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल राहुल अग्रवाल के मार्गदर्शन और इस कॉलेज के माहौल को दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने 11वीं क्लास से ही एनडीए की तैयारी शुरू कर दी थी. आरआईएमसी के मैथ्स, इंग्लिश, जीके और साइंस के टीचर्स बेस्ट हैं. वे एनडीए की तैयारी को काफी हद तक स्टूडेंट्स के लिए आसान बना देते हैं. स्कूल के अंदर एसएसबी इंटरव्यू ट्रेनिंग भी करवाई जाती है.' आर्मी बैकग्राउंड से आने वाले इमोन ने इंडियन एयरफोर्स को चुना है क्योंकि बचपन से ही उन्हें लड़ाकू विमानों को लेकर काफी लगाव रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Imon Ghosh NDA Topper (Image: SSB Crack)
कौन हैं इमोन घोष जो UPSC NDA 2024 परीक्षा में लाए पहली रैंक? 12वीं के स्टूडेंट ने बताया कैसे की थी तैयारी