डीएनए हिंदी: भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भोजपुरी के मशहूर सिगर को दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिंगर के पास से 21.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. विनय शर्मा नाम का ये भोजपुरी सिंगर अब तक करीब 100 से ज्यादा गाने गा चुका है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि विनय के पास आखिर इतनी मात्रा में गांजा आया कहां से.
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया है कि 10 अगस्त को नॉरकोटिक्स स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी कि एक ड्रग तस्कर इंद्रपुरी में टोडा गांव शास्त्री मार्ग टी-प्वाइंट पर किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस मौके पर पहुंची और रात करीब 10:30 बजे विनय शर्मा भी वहां पहुंचा. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. विनय बिहार के सीवान के रहने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस ने जारी बयान में कहा है कि इस संबंध में इंदरपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 31 साल के भोजपुरी गायक के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप कहां से आई, इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bhojpuri Singer Arrested: भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार
Bhojpuri सिनेमा का ये मशहूर सिंगर बेच रहा था 21 किलो गांजा, हुआ गिरफ्तार