आमिर खान ने इस साल अपने 60वें बर्थडे पर एक ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था. एक्टर ने पपराजी और मीडिया पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में बताया था. साथ ही उनसे मुलाकात कराई थी. इसके बाद से गौरी को लेकर काफी चर्चा है. इसके बाद एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए. इस इवेंट से कपल की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं. एक तस्वीर में आमिर गौरी का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद दोनों ने इवेंट में मौजूद पैपराजी को देखकर पोज भी दिए.

एक तस्वीर में आमिर खान और गौरी स्प्रैट नजर आए. दोनों हाथ थामे दिखे. इस इवेंट में एक्टर ने एथनिक लुक चुना था वो सफेद पायजामा के साथ काले रंग का कुर्ता पहने हुए दिखे और अपने कंधों पर काले और सुनहरे रंग की शॉल लपेटी हुई थी. दूसरी ओर, गौरी ने फ्लोरल साड़ी पहनी हुई थी. दोनों ही इस लुक में काफी खूबसूरत लग रहे थे. 

इस फोटो में आमिर एक्टर शेन टेंग और मा ली के साथ नजर आ रहे हैं. सभी इस फोटो में काफी खुश दिख रहे हैं. ऐसे में ये तो तय है कि अब आमिर अपने प्यार को छुपाना नहीं चाहते हैं और खुलकर वो गौरी के साथ नजर आएंगे.

गौरी संग रिलेशनशिप को कन्फर्म करने के बाद आमिर खान 1-2 बार पब्लिकली गौरी के साथ नजर आए. एक बार दोनों को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल ऑफिस के बाहर साथ में कार में बैठते हुए देखा गया था. इसका वीडियो सामने आया था. 

ये भी पढ़ें: और प्यार हो गया...गौरी के इश्क में कैसे गिरफ्तार हुए Aamir Khan, खुद ही बताया

कौन हैं Gauri Spratt

आमिर खान ने खुद बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड गौरी बेंगलुरु से हैं और उनका 6 साल का एक बेटा है. वो पिछले कुछ समय से उनके प्रोडक्शन हाउस में साथ काम कर रही हैं. आमिर ने ये भी बताया कि बेंगलुरु में पली बढ़ी गौरी ने सिर्फ उनकी दो ही फिल्में देखी हैं, जिसमें से एक दिल चाहता है और दूसरी लगान है.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan करेंगे तीसरी बार शादी! गर्लफ्रेंड Gauri Spratt संग मैरिज प्लान पर एक्टर ने किया रिएक्

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aamir Khan holding girlfriend Gauri Spratt hand at Macau International Comedy Festival photo VIRAL lovestory age gap
Short Title
अब खुलकर प्यार करेंगे Aamir Khan, अपनी नई गर्लफ्रेंड Gauri का यूं थामा हाथ,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan Gauri Spratt
Caption

Aamir Khan Gauri Spratt

Date updated
Date published
Home Title

अब खुलकर प्यार करेंगे Aamir Khan, अपनी नई गर्लफ्रेंड Gauri का यूं थामा हाथ, ये Photo है सबूत

Word Count
434
Author Type
Author