टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) एक बार फिर चर्चा में हैं. वो किसी शो या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि धमकी मिलने को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला को सोशल मीडिया पर एक शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है. इस शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है. यह धमकी रियलिटी शो बैटलग्राउंड में हुए विवाद के बाद असीम रियाज के बारे में अभिनव की हालिया टिप्पणियों से उपजी है.
दरअसल अभिनव की वाइफ और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड में नजर आ रही हैं. हाल ही में शो में आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा हो गया और जब रुबीना दोनों को रोकने गईं तो आसिम ने कुछ ऐसा कमेंट किया जिससे अभिनव को गुस्सा आ गया. उन्होंने आसिम को लेकर कहा कि ना ही उनके पास दिमाग है और न ही सही रवैया करते हैं. इसके बाद अब खबरें हैं कि अभिनव को जान से मारने की धमकी मिल गई है.
अभिनव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें धमकी वाले स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है. किसी अंकुश गुप्ता नाम के एक शख्स ने उन्हें धमकाया है. इस मैसेज में लिखा 'मैं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से हूं. मुझे तुम्हारा पता पता है. आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी गई थी, वैसे ही मैं तेरे घर आऊंगा AK-47 से गोली मार दूंगा. यह तुम्हारी आखिरी चेतावनी है. इससे पहले कि तुम आसिम के बारे में कुछ कहो, तुम्हारा नाम लिस्ट में होगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है.'
ये भी पढ़ें: 'जितनी उम्र लिखी उतनी...' लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर पहली बार बोले Salman Khan, बयां की दिल की बात
अभिनव ने ट्वीट में लिखा 'मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है.' उन्होंने पंजाब पुलिस को टैग किया है. साथ ही लिखा कि ये शख्स चंडीगढ़/मोहाली का लगता है. एक्टर ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhinav Shukla
'सलमान खान की तरह, तेरे घर आकर गोली मारूंगा...' TV एक्टर अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी