अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बीते लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को लेकर अफवाह उड़ रही है कि वे तलाक ले रहे है, और इस बीच सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी कहा गया कि अभिषेक बच्चन का उनकी दसवीं फिल्म की को-स्टार निम्रत कौर (Nimrat Kaur) संग अफेयर चल रहा है. हालांकि इन खबरों पर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर को मैडॉक के 20 होने पर रखी गई पार्टी में देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोमवार रात को मैडॉक प्रोडक्शन हाउस के 20 साल पूरे हो गए. इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई थी और वहां पर तमाम बॉलीवुड सितारे नजर आए थे. अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस निम्रत कौर ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए. अभिषेक ने इस दौरान ब्लैक बॉम्बर जैकेट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रहे थे. वहीं, एक्ट्रेस निम्रत कौर ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहना थी, जिसके नेकलाइन पर व्हाइट फोल्ड डिजाइन था और उन्होंने अपने कर्ल किए हुए बालों को बांधा हुआ था. निम्रत पार्टी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.दोनों कलाकारों के लुक्स की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan संग अफेयर की खबरों पर आखिरकार Nimrat Kaur ने किया रिएक्ट, बताई सच्चाई
2024 में उड़ी थी ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाह
आपको बता दें कि 2024 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं. दोनों कलाकारों को कई मौके पर अलग-थलग देखा गया था. ये अफवाहें उस दौरान शुरू हुई थीं, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पार्टी में ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार से अलग नजर आईं. इस बीच रिपोर्ट के मुताबिक निम्रत और अभिषेक के अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थीं. हालांकि उसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक को आराध्या के स्कूल एनुअल फंक्शन में साथ देखा गया और बीते दिनों भी परिवार की एक शादी में कपल को अपनी बेटी आराध्या के साथ कजरा रे गाने पर डांस करते हुए भी देखा गया. वहीं, निम्रत ने अपनी और अभिषेक की अफवाहों पर कहा था, '' ' मैं कुछ भी कर सकती हूं, और लोग अब भी वही कहेंगे जो वो कहना चाहते हैं. इस तरह की अफवाहें रुकने वाली नहीं है और मैं अपने काम पर ध्यान देना पसंद करती हूं.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ही नहीं, निम्रत कौर का इन स्टार्स संग जुड़ा नाम
इस फिल्म में नजर आए थे अभिषेक
काम को लेकर बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म बी हैप्पी में नजर आए थे, जो कि डांस ड्रामा मूवी है. इसके बाद वह हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे. वहीं, निम्रत कौर इस साल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ दिखाई दी थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Bachchan, Nimrat Kaur
Aishwarya संग तलाक की अफवाह के बीच Abhishek- Nimrat इस पार्टी में आए नजर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग