ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बीते लंबे वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं. दोनों के अलग होने की अफवाहें जोरों पर थी. खबरें यहां तक आ गई थी कि कपल तलाक लेने वाले थे. हालांकि इन खबरों पर अब ऐश्वर्या राय ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है. दरअसल, रविवार को ऐश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शेयर की है.
20 अप्रैल को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है. इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रही हैं. तीनों ही इस दौरान व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं. फोटो के कैप्शन में ऐश्वर्या ने व्हाइट हार्ट इमोजी लगाया है.
यह भी पढ़ें- हम साथ-साथ हैं! आराध्या और Abhishek के साथ शादी में पहुंचीं Aishwarya Rai, सामने आई तस्वीर, देख फैंस हुए खुश
ऐश्वर्या-अभिषेक को साथ देख खुश हुए फैंस
वहीं, जैसे ही ऐश्वर्या ने ये फोटो पोस्ट की वैसे ही उनके फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, '' आखिरकार सब ठीक हो गया.परिवार से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है. दूसरे ने लिखा, '' प्लीज खुश रहो. आप लोग साथ में बहुत प्यारे लगते हैं. एक और यूजर ने लिखा, '' कौन था वो जो डायवोर्स की न्यूज फैला रहा था. वहीं, कई फैंस कपल को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि दो साल तक डेटिंग के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 की 20 अप्रैल को शादी की थी. कपल की शादी को अब 18 साल पूरे हो गए हैं. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है.
यह भी पढ़ें- मौसी की शादी में Amitabh Bachchan बनी आराध्या, Aishwarya-Abhishek के साथ 'कजरा रे' पर लगाए ठुमके, देखें Video
लंबे वक्त चली ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाह
बता दें कि साल 2024 में ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें सामने आने लगी थी. दरअसल, यह अफवाह उस दौरान शुरू हुई जब ऐश्वर्या को अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार से अलग देखा था. इसके बाद से कपल के तलाक की अफवाहें जोरों से शुरू हो गई थी. इस बीच ये भी खबरें आईं कि अभिषेक बच्चन की उनकी दसवीं फिल्म की को-स्टार निम्रत कौर संग अफेयर चल रहा है. हालांकि इन खबरों को लेकर बच्चन परिवार, ऐश्वर्या और अभिषेक किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, अब ऐश्वर्या के तस्वीर शेयर करने के बाद इन खबरों पर पूरी तरह से विराम लग चुका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan, Aaradhya Bachchan
एनिवर्सरी पर Aishwarya Rai ने लुटाया Abhishek Bachchan पर प्यार, पति और बेटी आराध्या संग शेयर की फोटो