Dhamaal 4: साल 2007 की फिल्म धमाल (Dhamaal), के अभी तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं. फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त हिट रहा था. वहीं, अब धमाल 4 को लेकर अपडेट आया है. दरअसल, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने गुरुवार को फिल्म के निर्माण पर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. बता दें कि धमाल 4 (Dhamaal 4) बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra kumar) ने धमाल 4 की शूटिंग शुरू कर दी हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल महाराष्ट्र के मालशेज घाट में शूट किया गया था. टीम ने गुरुवार को अपना पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है.
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के बारे में बताया है. अजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम, निर्माताओं और क्रू के अलावा लीड एक्टर्स के साथ तस्वीर शेयर की है. जिसमें अजय देवगन, संजय मिश्रा, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजीदा शेख, अंजलि आनंद और उपेंद्र लिमये नजर आ रहे हैं. इसके साथ डायरेक्टर इंद्र कुमार और निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Trailer: अमय पटनायक बन फिर लौटे Ajay Devgn, Riteish Deshmukh संग होगी भिड़ंत
इन सभी कलाकारों के अलावा इस बार धमाल में रवि किशन और विजय पाटकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. धमाल 4 का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है.
अब तक बन चुकी हैं धमाल की तीन फिल्में
धमाल 2007 में आई एक कॉमेडी फिल्म है, जो इंद्र कुमार की निर्देशित और अशोक ठकेरिया की निर्मित है. फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इसके अलावा असरानी, संजय मिश्रा, मुरली शर्मा, विजय राज, मनोज पाहवा, टीकू तलसानिया और प्रेम चोपड़ा सपोर्टिंग रोल में थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसके बाद 2011 में इसका सीक्वल डबल धमाल, 2019 में टोटल धमाल आई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dhamaal 4
Dhamaal 4 को लेकर Ajay Devgn ने दिया बड़ा अपडेट, शेयर की ‘आदि-मानव’ संग फोटो