22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. यह हमला वहां मौजूद टूरिस्ट पर किया गया था और इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. वहीं, इस घटना के बाद देश भर के लोगों में गुस्सा है और बॉलीवुड सितारों ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शनिवार को मुंबई में केसरी 2 (Kesari 2) की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. जहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की और पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में भी बात की.
दर्शकों से बात करते हुए अक्षय कुमार ने 22 अप्रैल के भयानक आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने और थिएटर में मौजूद दर्शकों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में केसरी 2 का डायलॉग दोहराया. उन्होंने कहा, '' दुर्भाग्य से आज भी हमारे सब के दिल में वो गुस्सा फिर से जगा है. आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किस चीज की बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना चाहेंगे. जो मैंने इस फिल्म में कही है, क्या?
फैंस ने दोहराया अक्षय की फिल्म का डायलॉग
इसके बाद अक्षय ने दर्शकों की ओर माइक घुमाया और उनसे अपना डायलॉग बोलने के लिए कहा, जो उन्होंने फिल्म में जनरल डायर के लिए इस्तेमाल किया था. फैंस ने वहां पर चिल्लाते हुए कहा फ** यू आतंकवाद, फ** यू पाकिस्तान.
"F...K you Pakistan" slogans from the audience of #KesariChapter2 show .
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) April 26, 2025
only #AkshayKumar has the guts to say this openly , bollywood ka sher 🐯 💥#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/uu3IWTPLXg
26 लोगों की गई जान
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला मंगलवार 22 अप्रैल को बैसरन मैदान में हुआ था. जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक को गोली मार दी गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Akshay Kumar In Kesari 2
Pahalgam Terror Attack पर बोले Akshay Kumar, Kesari 2 का डायलॉग दोहराते हुए कही आतंकवादियों से ये बात