Amitabh Bachchans Biggest Flop Film: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उनके नाम कई बड़ी हिट फिल्में है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से की थी. शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन ने कई मल्टीस्टारर फिल्मों में भी काम किया था. उस दौरान फिल्म मेकर्स मल्टीस्टारर फिल्में ज्यादा बनाया करते थे और मानते थे कि ऐसी फिल्में जरूर हिट होती हैं. जिसमें से अमिताभ की डॉन (Don) और दीवार (Deewar) जैसी फिल्में शामिल हैं, जो कि हिट थी. ऐसी ही एक फिल्म अमिताभ ने की थी, जिसमें 4 सुपरस्टार्स थे और वह बड़ी फ्लॉप रही थी. हालांकि डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की यह फिल्म जितेंद्र (Jeetendra) की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हो गई.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 1988 में आई फिल्म गंगा जमुना सरस्वती की. मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई कि अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. गंगा जमुना सरस्वती में चार स्टार थे और इसे 1977 में आई अमर अकबर एंथनी की सफलता के बाद बनाने का फैसला किया गया था. आखिरी समय में फिल्म में कई बदलाव किए गए और इस वजह से फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई. फिल्म बॉक्स पर इतनी बड़ी फ्लॉप हुई कि यह मनमोहन देसाई के डायरेक्शन के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan नहीं इस सुपरस्टार के लिए धड़कता था Jaya Bachchan का दिल, खुद खोला था राज
फिल्म में नजर आए ये एक्टर्स
गंगा जमुना सरस्वती में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जयाप्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे बड़े स्टार्स नजर आए थे, लेकिन उसके बाद भी यह बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
आखिरी समय पर बदलाव से फ्लॉप हुई फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में पहले जितेंद्र को कास्ट किया जाने वाला था, लेकिन कई बदलावों के कारण गंगा जमुना सरस्वती बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. मनमोहन देसाई ने यह घोषणा की कि यह उनकी आखिरी डायरेक्शन फिल्म है. शुरुआत में गंगा जमुना सरस्वती की स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और ऋषि कपूर को ध्यान में रखकर लिखी गई थी, लेकिन बाद में फिल्म में केवल अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती ही नजर आए थे. यह पहले अमर अकबर एंथनी पार्ट के नाम से बनने वाली थी. फिल्म में अमिताभ गंगाराम, जितेंद्र जमुनादास और ऋषि कपूर सरस्वतीचंद्र के रोल में दिखने वाले थे. लेकिन जितेंद्र ने फिल्म छोड़ दी और ऋषि कपूर ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. वहीं, जितेंद्र की जगह फिल्म में मिथुन को कास्ट किया गया था. आखिरी समय में फिल्म में किए गए बदलावों से मेकर्स को भारी नुकसान हुआ और फिल्म फ्लॉप रही.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amitabh Bachchan
Rishi Kapoor की छोड़ी इस फिल्म को Amitabh Bachchan भी नहीं करा सके थे हिट, मल्टी सुपस्टार भी हुए थे फेल