बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं. वो एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें चार दशकों से ज्यादा हो चुका है और वो 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. 1984 में अपनी पहली फिल्म सारांश के बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. एक्टर ने अपने जीवन में कई चुनौतियों और रिजेक्शन का सामना किया था. वो एक समय पाई पाई को मोहताज थे. उनके पास खाने के पैसे नहीं थे और तो और रातें रेलवे स्टेशन पर बिताया करते थे.

अनुपम खेर ने हमेशा अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बात की है. एक बार कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन के लिए पहुंचे अनुपम खेर ने बताया था कि उन्होंने एक साल में 57 फिल्में की थीं. इसपर कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा 'इतना काम क्यों करते थे, कर्जा था आपके सिर पर'. फिर अनुपम ने कहा 'काम मिलने से पहले बहुत सारी रातें रेलवे स्टेशन पर गुजारी, खाने को खाना नहीं था इसलिए भगवान से प्रार्थना की थी कि जिस दिन काम मिलेगा उस दिन काम को लेकर स्ट्रेस नहीं करूंगा.' उनकी बात सुन सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.

अनुपम खेर ने एक बार बताया था कि जब वो मुंबई में थे, तो उन्हें काफी नकारा गया. साल 1983 में एक्टर के पास किराया देने का पैसा नहीं था. हालांकि काफी मुश्किलों के बाद उनके हाथ कुछ फिल्में लगीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुपम खेर ने अपनी डेब्यू फिल्म सारांश में एक 60 वर्षीय पिता की भूमिका निभाई थी. तब उनकी उम्र 28 साल थी.

ये भी पढ़ें: Anupam Kher जिन फिल्ममेकर्स के थे 'डार्लिंग' अब वही नहीं दे रहे काम, एक्टर ने यूं बयां किया दर्द

Anupam Kher के पास इतनी है दौलत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम खेर की कुल नेटवर्थ 405 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म के लिए करीब 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और सालाना 30 करोड़ रुपये कमाते हैं.

ये भी पढ़ें: मंदिर में इस एक्टर ने की थी चोरी, गंजेपन के लिए लगाया था ऊंट का पेशाब, आज हैं बॉलीवुड का टॉप स्टार

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
anupam kher struggle story Sleeping On railway station platforms did 500 films networth 405 crore rupees 1984 debut Saaransh
Short Title
कभी जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, रेलवे प्लेटफॉर्म पर किया गुजारा, फिर 1 साल में इ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anupam Kher
Caption

Anupam Kher 

Date updated
Date published
Home Title

कभी जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, रेलवे प्लेटफॉर्म पर किया गुजारा, फिर 1 साल में इस एक्टर ने कर डालीं 57 फिल्में

Word Count
394
Author Type
Author