अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ब्राह्मणों पर पिछले दिनों ऐसी विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर बवाल हो गया था. इसके बाद वो काफी मुश्किल में फंस गए. भारी ट्रोलिंग के बीच उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी मुसीबतें जल्द ही खत्म होने वाली नहीं हैं. उनके खिलाफ कई जगहों पर शिकायत दर्ज की गई. वहीं अब सूरत की एक अदालत ने उनको 7 मई को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. अदालत (Anurag Kashyap controversy) ने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अनुराग कश्यप ने पिछले दिनों ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित कमेंट किया था. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फिल्म फुले पर हो रहे विवाद पर रिएक्शन दिया था. फिर ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे लोगों में गुस्सा था. उनके खिलाफ पहले इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई थी. सूरत की एक अदालत ने अनुराग को पेश होने का नेटिस जारी किया है.
साथ ही, अदालत ने निर्देश दिया है कि नोटिस की एक कॉपी अनुराग कश्यप के घर भेजी जाए. शिकायतकर्ता, वकील कमलेश रावल ने कहा कि इस बार कश्यप को उनकी टिप्पणियों के लिए माफ नहीं किया जाएगा. शिकायतकर्ता का दावा है कि यह पहली बार नहीं है जब फिल्म निर्माता ने विवादास्पद बयान दिया है, खासकर धार्मिक समुदायों के बारे में.
ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों पर कही थी विवादित बात, अब Anurag Kashyap के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
क्या है मामला
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर फिल्म फुले को लेकर उठे विवाद पर सवाल उठाया था. फुले फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की बायोपिक है, जिन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. अनुराग ने फिल्म की कथित सेंसरशिप पर सीबीएफसी की आलोचना की थी. उनके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं.' इसके जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा था 'ब्राह्मण पर मैं मुतूंगा... कोई समस्या.' इसी को लेकर वो बुरा फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं गुस्से पर काम करूंगा', ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद अब Anurag Kashyap ने मांगी माफी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anurag Kashyap
Anurag Kashyap को राहत नहीं, कोर्ट ने जारी किया नोटिस, इस दिन होना होगा पेश वरना...