एक्टर और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि मुंबई छोड़ कर जा रहे हैं. वो पिछले दिनों बॉलीवुड फिल्ममेकर्स से नाखुश नजर आए थे और उन्होंने कहा कि हिंदी इंडस्ट्री नए विचार लाने के बजाय मुनाफा कमाने में बिजी है. इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि वो बेंगलुरु चले गए हैं. अब, उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने शहर बदला है, वो शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं. अनुराग ने उन लोगों को जवाब दिया है जो कहते हैं कि वो निराश होकर इंडस्ट्री छोड़कर चले गए हैं.

अनुराग कश्यप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर किया है. वो बोले कि उन्होंने भले ही मुंबई छोड़ दी हो, लेकिन उन्होंने अभी भी फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है. अनुराग ने कहा कि वो शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल वो लगभग 5 प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा 'मैंने शहर बदल लिया है. मैंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ा है. उन सभी लोगों के लिए जो सोचते हैं कि मैं निराश हो गया हूं और चला गया हूं. मैं यही हूं और मैं शाहरुख खान से ज़्यादा व्यस्त हूं (मुझे होना ही है, मैं उतना पैसा नहीं कमाता हूं) मेरे पास 2028 तक की तारीखें नहीं हैं.'

उन्होंने आगे कहा 'मेरे पास पांच निर्देशन वाली फिल्में हैं जो इस साल आने की उम्मीद है या शायद अभी तीन और अगले साल की शुरुआत में दो. मेरे पास सबसे लंबा IMDB है और मैं इतना व्यस्त हूं कि मैं एक दिन में 3 प्रोजेक्ट को मना कर देता हूं.'

ये भी पढ़ें: 'मुंबई छोड़ रहा हूं', Anurag Kashyap का शॉकिंग फैसला, अब करेंगे ये काम

बता दें कि ब्लैक फ्राइडे, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग कश्यप बॉलीवुड से तंग आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने इसके चलते मुंबई भी छोड़ दी है.

ये भी पढ़ें: Gangs of Wasseypur ही नहीं, इन शानदार फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं Anurag Kashyap

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anurag Kashyap says he is busier than Shah Rukh Khan leaving Mumbai pens message future projects details
Short Title
'Shah Rukh Khan से ज्यादा बिजी हूं...',
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anurag Kashyap
Caption

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप 

Date updated
Date published
Home Title

'Shah Rukh Khan से ज्यादा बिजी हूं...', अनुराग कश्यप ने छोड़ी इंडस्ट्री? कहने वालों की बोलती की बंद

Word Count
424
Author Type
Author