Apoorva Mukhija video: अपूर्वा मखीजा उर्फ रिबेल किड, जो इंडियाज गॉट लेटेंट शो की जज भी रहीं. अपूर्वा इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादों के कारण ही चर्चा में आई थीं. इस वजह से उन्हें पुलिस से लेकर कोर्ट तक के चक्कर काटने पड़े. कई दिनों के विवादों के बाद अपूर्वा ने अपना पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में अपूर्वा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मखीजा ने यूट्यूब चैनल पर शो में क्या हुआ था, उन सभी घटनाओं को याद किया है. जब शो को लेकर विवाद हुआ उसके बाद मखीजा को रेप, एसिड अटैक की धमकियां मिलीं. इसके बारे में भी उन्होंने चैनल पर बताया है. अपूर्वा ने वीडियो में शो में की गई अपनी टिप्पणियों पर माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनके जोक्स फनी नहीं थे. बता दें. अपूर्वा मखीजा उस शो का हिस्सा थीं जिसमें रणवीर अल्लाहाबादिया ने 'पेरेंट्स के साथ सेक्स' वाली विवादित बात कही थी. इस विवाद के बाद यूट्यूब से उस शो को हटा दिया गया था. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से कई प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं. साथ ही मामले पर जांच भी शुरू हुई थी.
यूट्यूब पर जारी वीडियो में अपूर्वा कहती हैं कि लोगों ने मुझे सलाह दी कि मैं न बोलूं. चुप रहूं. ऐसी हो जाऊं जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. अपूर्वा ने वह दिन भी याद किया जब वह पहली बार अगस्त 2024 में समय रैना से मिली थी. समय रैना ने उन्हें शो का हि्ससा बनने के लिए कहा था.
टैरो कार्ड रीडर का सहारा
अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद काफी परेशान हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने टैरो कार्ड रीडर का सहारा लिया. वे वीडियो में कहती हैं कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी तो मैंने मदद लेने का फैसला किया. किसी थेरेपिस्ट या मैनेजर से नहीं बल्कि टैरो कार्ड रीटर से. उनका ऐसा था कि एक कार्ड चुनो तो मैंने कुछ कार्ड चुन लिये. उन्होंने मुझे बताया कि आपके ऊपर काला जादू हुआ है और मैंने कहा कि फुल पावर मेरे ऊपर काला जादू हुआ है, क्योंकि ये सब मेरे साथ हो रहा है.' मेरी टैरो रीडर मुझे बतातीं कि ये कौन है. कैसा इंसान है, कैसा दिखता है, क्या करता है, ये सब और ये सब उसी इंसान से मेल खा रहा था, जिसपर मुझे लग रहा था कि हां ये मुझपर काला जादू कर सकता है. मुझे यकीन हो गया कि मेरे ऊपर काला जादू हुआ है. टैरो कार्ड रीडर ने मुझसे कहा कि हो सकता है कि आपको उनकी बद्दुआ लगी हो.'
यह भी पढ़ें - कौन हैं Apoorva Makhija, जो समय और रणवीर संग नप गईं? - DNA India
सुसाइड की कोशिश
अपूर्वा ने वीडियो में अपने बचपन की जिंदगी के बारे में भी चर्चा की है. उन्होंने बताया कि वो पहले ही काफी ट्रॉमा झेल चुकी हैं. बचपन में उनका मजाक बनाया जाता था और ये कहा जाता था कि वो अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकती हैं. अपूर्वा ने यहां तक माना कि उन सबसे मैं इतना तंग हो गई थी कि मैंने एक बार सुसाइड तक करने की कोशिश की थी, जिसका निशान आज भी मेरे हाथ पर है. रिबेल किड ने ये किस्सा रोते-रोते शेयर किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अपूर्वा मुखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर जारी किया वीडियो, काले जादू से लेकर आत्महत्या तक, रो-रोकर सुनाई आपबीती