सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और उनके पति-क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के घर बेटी का जन्म हुआ है. कपल ने कुछ समय पहले फैंस को गुड न्यूज दी थी. वहीं राहुल के बर्थडे के खास मौके पर कपल ने बेटी की पहली झलक (Athiya Shetty KL Rahul baby girl) साझा की है. साथ ही खूबसूरत पोस्ट में उसका नाम भी बताया और उसका मतलब भी शेयर किया है. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. नाना सुनील शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा सहित कई सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी का जन्म 24 मार्च को हुआ था. उनकी बेटी अभी 1 महीने की भी नहीं हुई है. वहीं आज राहुल के बर्थडे मौके पर कपल ने बेटी का नाम और उसका मतलब शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा ''हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ. इवाराह/ इवारा ~ ईश्वर का उपहार.' इस फोटो पर तमाम लोग कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: KL Rahul-Athiya Shetty के घर में गूंजी किलकारियां, घर में आई 'लक्ष्मी', IPL मैच छोड़कर पत्नी के पास पहुंचे राहुल
अथिया ने सोशल मीडिया पर अपने घर नन्हीं मेहमान आने की बात फैंस के साथ साझा की है. तब केएल राहुल आईपीएल खेल रहे थे. पत्नी की डिलीवरी की खबर मिलते ही वो विशाखापट्टनम में मैच से पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Athiya Shetty ने पति KL Rahul पर लुटाया प्यार, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2023 में शादी की थी. सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में शादी हुई थी. शादी के दौरान परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. वहीं, केएल इन दिनों दुबई में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिजी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KL Rahul Athiya Shetty
Athiya Shetty और KL Rahul ने शेयर की बेटी की पहली झलक, रखा प्यारा सा नाम, जानें क्या है मतलब