दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Irrfan Khan son Babil Khan) ने फिल्मों में एंट्री कर ली है. वो कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं इन दिनों बाबिल इन दिनों अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म 'लॉगआउट' (IBabil Khan in Logout) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में स्टार किड की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि कई बार बाबिल को ट्रोल भी किया जाता है. इसी बीच बाबिल ने कहा कि वो अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना उपनाम हटाने पर विचार कर रहे हैं.

फिल्मफेयर से बात करते हुए बाबिल खान ने अपनी शाही विरासत और अपना उपनाम छोड़ने के फैसले के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो वास्तव में एक राजकुमार हैं क्योंकि वो शाही परिवार से हैं, लेकिन उनके दादा ने शाही परिवार छोड़ दिया था. शाही जिंदगी छोड़ने के बाद उनके दादा ने आम जिंदगी जी और बाद में उनके पिता ने भी एक आम आदमी की तरह अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाया और अब वह भी ऐसा ही करना चाहते हैं.

बाबिल खान ने कहा कि उनके पिता इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत में पहले भले ही उपनाम से नाम कमाया था, पर बाद में उन्हें केवल 'इरफान' के नाम से जाना जाने लगा. बाबिल का कहना है कि अपने पिता की तरह वो भी एक दिन अपना नाम बनाना चाहते हैं. बाबिल ने आगे कहा 'यह कोई एजेंडा नहीं है. यह मेरे लिए अपनी पहचान ढूंढने का एक तरीका है.'

ये भी पढ़ें: 'प्लीज, मेरे बच्चे को छोड़ दो', Irrfan Khan के बेटे बाबिल पर पिता जैसा बनने का है प्रेशर, कही दिल छू लेने वाली बात

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बाबिल खान की फिल्म लॉगआउट में सोशल मीडिया के डार्क साइड को दिखाया गया है. ये आज की जेनेरेशन के फोन में लगे रहने और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की एक कहानी को दिखाता है. फिल्म में बाबिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बने हैं जिसके 10 मिलियन फॉलोअर होने वाले हैं. हालांकि उनका एक कंपीटीटर है. फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसका सब कुछ दांव पर लग जाता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
babil khan to drop his royal family surname like father Irrfan khan know reason last seen in logout film on zee5
Short Title
Babil Khan ने लिया बड़ा फैसला, पिता Irrfan Khan की तरह करेंगे ये काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Irrfan Khan & Babil Khan
Caption

Irrfan Khan & Babil Khan

Date updated
Date published
Home Title

Babil Khan ने लिया बड़ा फैसला, पिता Irrfan Khan की तरह करेंगे ये काम, फैंस हुए हैरान

Word Count
381
Author Type
Author