डीएनए हिंदी: बी-टाउन के फेमस कपल बिपाशा बासू (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. दोनों भूषण पटेल की 2015 की हॉरर फिल्म, अलोन के सेट पर मिले और अप्रैल 2016 में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने शादी कर ली. ऐसे में अब दोनों के फैंस लंबे समय से उनके पेरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बिपाशा और करण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बिपाशा बासु और करण जल्द माता पिता बनने वाले हैं. कपल के करीबी सोर्स के अनुसार दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जल्द ही कपल इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं. सोर्स ने बताया है कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बहुत खुश हैं और जल्द ही माता-पिता बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस खबर से कपल के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. वो जल्द ही अब इस खबर के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
दोनों ने साल 2016 में शादी की थी तब से दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. इसके पहले करण दो शादियां कर चुके थे. करण सिंह ग्रोवर की पिछली दोनों शादियां असफल रहीं. तलाक के बाद उन्होंने तीसरी शादी बिपाशा बसु से की. वहीं बिपाशा बसु की ये पहली शादी है.
शादी से पहले कई साल तक बिपाशा और करण ने एक दूसरे को डेट किया था. दोनों ने फिल्म अलोन में साथ काम किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे. बिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी करने के लिए उन्हें अपने परिवार को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी, क्योंकि करण की दो शादियां टूट चुकी थीं. इस कारण उनके घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. हालांकि उनके घर वाले आखिरकार मान गए और दोनों ने शादी कर ली और आज काफी खुश भी हैं.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala: बेटे के जाने के गम को नहीं भुला पा रहे सिंगर के पिता, यादों को जिंदा रखने के लिए किया ये काम!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

बिपाशा बासू (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)
Bipasha और Karan जल्द देंगे गुड न्यूज, कर सकते हैं बड़ा ऐलान